शिक्षा के मंदिर में शराबी टीचर नौनिहालों का भविष्य अंधकार में - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, October 17, 2023

शिक्षा के मंदिर में शराबी टीचर नौनिहालों का भविष्य अंधकार में


                                           -वाइट्= संकुल प्राचार्य मिनी तुमराली

दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के बिछिया विकास खंड के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला राजो रैयत का मामला सामने आया जहाँ प्रधानाचार्य शिवकुमार धुर्वे पदस्त है पर एक तो नियमित रूप से कभी ड्यूटी नहीं करते और जब भी स्कूल आते हैं, तो वह शराब के नशे में चूर होकर आते हैं इसकी शिकायत वहां पदस्त टीचर शिखा उके ने बताया की इनकी शिकायत हमने संकुल प्राचार्य मिनी तुमराली मैडम से भी की है,जब हम प्राथमिक शाला राजो पहुँचे तो ग्रामीणो ने हमको बताया की शराबी टीचर शिव कुमार धुर्वे की बजह से छोटे छोटे बच्चों मे काफ़ी फर्क पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया की शिव कुमार धुर्वे जो यहाँ पदस्त है, एक तो स्कूल आते नहीं और जब भी आते है तो शराब के नशे मे आते है जिनकी शिकायत ग्राम सभा मे भी हुई है की ऐसे टीचरों को तुरंत निकाल देना चाहिए, जब इस मामले को लेकर जब हमने खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप कठहल से बात की तो मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा हम कार्यवाही करेंगे और ऐसे शिक्षकों की वजह से हम शिक्षा के मंदिर को बदनाम नहीं होने देंगे ना ही नोनेहालो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने देंगे!

वही कक्ष पांचवी की छात्रा का कहती है कि गुरु जी एक तो आते ही नही है और आते तो शराब पीकर आते है। वही खण्ड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि मुझे 10 तारीख को जानकारी लग थी की शिक्षक लापरवाही पूर्वक से आना जाना करता है और नशे में शाला आना होता है और आज आपके माध्यम से भी जानकारी लग रही हम मौके जाकर निरीक्षण करके तत्काल उसके ऊपर कार्यवाही की जायेगी।


1-वाइट्= खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप कठहल बिछिया




3-वाइट्=प्राथमिक शिक्षक शिखा ऊके



4-वाइट्=स्कूली बच्चे


No comments:

Post a Comment