दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग - जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सारंगपुर में नवनिर्मित आगनवाड़ी भवन के जर्जर हो जाने के मामले पर खबर प्रकाशन के बाद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायत सचिव को उक्त मामले में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है साथ ही जर्जर भवन की वस्तुस्थिति की जांच के लिए तकनीकी अमले को निर्देशित करने की बात भी कही गई हैं गौरतलब है कि दैनिक रेवांचल टाइम्स ने विगत अंक में भवन के गुणवत्ताहीन निर्माण के संबंध में खबर का प्रकाशन किया था। प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेते हुए जनपद सीईओ जोशुआ पीटर ने भवन निर्माण के संबंध में सचिव घनश्याम परस्ते को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दो दिवस के भीतर जवाब तलब करने का आदेश जारी किया है जनपद से जारी पत्र में उल्लेखित किया गया कि दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर अनुसार वर्ष 2019-20 मे ग्राम पंचायत सारंगपुर आगनवाड़ी केंद्र भवन का निर्माण स्वीकृत किया गया था।जिसका निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के अधीन कराया गया है। निर्माण कार्य कराया गया आगनवाड़ी केंद्र गुणवत्तायुक्त नही के कारण निर्माणाधीन भवन की स्थिति जर्जर हैकेंद्र का फर्श एव टाइल्स उखड़ चुके हैं तथा नवनिर्मित बाउंड्रीवॉल भी दो जगहों से टूट चुकी है आंगनबाड़ी केंद्र के दरवाजे चौबीस घंटे खुले रहने से आवारा जानवर व आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है भवन की स्तिथि ठीक नही होने से आगनवाड़ी केंद्र का संचालन नही हो पा रहा है जारी पत्र में आगे लिखा गया है कि उक्त भवन के निर्माण से संबंधित समस्त जानकारी के साथ अपना जवाब दो दिवस में जनपद कार्यालय में हाजिर होकर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करे।जबाव संतोषप्रद न होने की स्थिति में मप्र पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम के तहत निलंबन की कार्यवाही की जायेगी। विदित हो की यहां नवीन पक्का आगनवाड़ी भवन होते हुए भी मासूमों को किराए के मकान में पढ़ना पढ़ रहा हैं। ग्राम पंचायत में महिला बाल विकास विभाग के लिए आगनवाड़ी भवन का निर्माण परियोजना मद से ग्राम पंचायत के द्वारा लगभग दस लाख की लागत से कराया गया है जो की भवन चार सालों से बनकर तैयार खड़ा है नवीन भवन के होने के बावजूद ग्राम के नौनिहाल बच्चे वर्षो से किराए के कच्चे मकान में विद्या अध्ययन करने मजबूर है
No comments:
Post a Comment