दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला: इस समय बिजली विभाग के द्वारा अपने ही उपभोक्ताओं को खुलेआम लूट रहे हैं अनाप शनाप बिल भेज कर उपभोक्ताओं से जबरन वसूली कर रहे हैं बिल पटाओ या अंधेरे में रहो।
आपका विद्युत कनेक्शन ही काट दिया जाएगा गलती विभाग की हो या कर्मचारियों की भुगतना उपभोक्ताओं को ही पड़ेगा ऐसे अनेकों मामले आते ही रहते हैं ताजा उदाहरण महाराजपुर के दादा धनीराम वार्ड निवासी गोयल परिवार का आया तीन महीने से मीटर बंद है जिसकी शिकायत उपभोक्ता द्वारा विभाग और विभाग द्वारा जारी 1912 में तत्काल शिकायत की गई जिसका शिकायत नम्बर 7238439 हे परंतु आज तक विभाग द्वारा मीटर नही बदला गया लेकिन पिछले तीन महीनों से लगातार हजारों रुपए के अनावश्यक बिजली के बिल भेज कर कर जबरन उपभोक्ता को परेशान कर मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है
बिजली विभाग में नही है मीटर बंद मीटर के बावजूद अनावश्क अधिक बिल आने से परेशान उपभोक्ता द्वारा जब विद्युत विभाग में दूसरा मीटर बदलने बोला गया तो संबंधित अधिकारियों के द्वारा यह कहा जा रहा है की विभाग के पास नया मीटर नही है आपको पुराने बंद मीटर से ही काम चलाना होगा लेकिन जितना बिल आ रहा हे उतना आपको भुगतान करना ही होगा अन्यथा आपका विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा 1912 में शिकायत के बाद भी उपभोक्ताओं की समस्या का निराकरण नहीं करना
ऐसा प्रतीत होता है की विद्युत विभाग मनमाने तरीके से जबरन लूट मचा रहे हैं आखिर कौन सुनेगा पीड़ितो की समस्याओं को ।
कहीं ऐसा तो नहीं सरकार कुछ उपभोक्ताओं को विद्युत बिल में सब्सिडी देकर अन्य उपभोक्ताओं से जबरन वसूली कर पूर्ति कर रही है।
No comments:
Post a Comment