मंडला 17 अक्टूबर 2023
विधानसभा निर्वाचन-2023 को जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी मतदानकर्मियों को इस संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी मतदानकर्मियों को उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने योजना भवन में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण में उपस्थित रहकर निर्वाचन संबंधी कार्यों का सूक्ष्मता से प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। जिससे विधानसभा निर्वाचन 2023 का कार्य सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अधीनस्थ अमला जिनके नाम प्रशिक्षण कार्यक्रम में हैं। उन्हें प्रशिक्षण के लिए अनिवार्य रूप से भेजें। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। कोई भी अधिकारी, कर्मचारी जिन्हें अवकाश की आवश्यकता है, उन्हें विभाग प्रमुख की अनुशंसा के साथ अपर कलेक्टर के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करना होगा। जिससे अवकाश स्वीकृत की कार्यवाही की जा सके। उन्हांेने निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधी दायित्व पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करने को कहा। उन्होंने स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। उन्होंने मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को कहा। निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए निर्धारित प्रपत्र फॉर्म-12 में प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बूथ लेवल तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में विधानसभा क्षेत्र बिछिया, निवास एवं मंडला के मतदान केन्द्रों में विद्युत व्यवस्था, उपयोगी भवन की स्थिति, रंगाई-पुताई, पेयजल, रैम्प की व्यवस्था, महिला एवं पुरूषों के लिए पृथक-पृथक शौचालय सहित अन्य व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के लिए उक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर जानकारी प्रस्तुत करने को कहा।
No comments:
Post a Comment