जिला स्तरीय एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में बेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल मंडला के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, October 17, 2023

जिला स्तरीय एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में बेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल मंडला के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला नैनपुर के ज्ञान ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,जिसका जिसका समापन कार्यक्रम 13/10/2023 को संपन्न हुआ।

  इस जिला स्तरीय एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के अग्रणी विद्यालय बेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।विद्यालय के छात्र_छात्राओं ने 7 प्रथम,3 द्वितीय, 2 तृतीय स्थान प्राप्त कर अपना तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। जिसमे 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ अंडर_14  प्रतियोगिता में  छात्र आरव श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर,600 मीटर में हरशील चौकसे,हर्षवर्धन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर में अंश वर्धन एवं अन्वेषा शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

लंबीकूद प्रतियोगिता में सुयश पटेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोलाफेंक अंडर_14 प्रतियोगिता में आदित्य राणा प्रथम,रेयांश गुप्ता तृतीय, अनन्या मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोलफेंक अंडर_17 प्रतियोगिता में आदित्य किशोर पाण्डेय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस गौरवन्वित करने वाली सफलता के लिए विद्यालय परिवार ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए आने वाले समय में शिक्षा के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में उच्चतम शिखर पर पहुंचने की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

No comments:

Post a Comment