बैगाचक ग्राम चाड़ा में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मतदाताओं को किया जागरूक , जिप.सीईओ ने ग्रामीणों को वोट डालने की दिलाई शपथ - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, October 17, 2023

बैगाचक ग्राम चाड़ा में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मतदाताओं को किया जागरूक , जिप.सीईओ ने ग्रामीणों को वोट डालने की दिलाई शपथ



दैनिक रेवांचल टाइम्स  बजाग - निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 हेतु मतदाताओं को जागरूक करने लिए स्वीप प्लान के तहत शासन प्रशासन के अधिकारियो कर्मचारियों के द्वारा गांव गांव ग्रामीणों के बीच पहुंचकर मतदान करने की अलख जगाई जा रही हैं इसी तारतम्य में  जनपद पंचायत बजाग के द्वारा वनग्रान चाड़ा में ग्राम पंचायत परिसर में स्कूली बच्चों द्वारा तैयार किए गए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे वनग्राम चाड़ा के प्राथमिक,माध्यमिक व शास. उच्चतर माध्यमिक शालाओं के छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को जागृत   करने के लिए नृत्य ,गीत ,नाटक,  कर्मा, सैला के माध्यम से  शानदार प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जिला पंचायत सीईओ सुश्री विमलेश सिंह,विशिष्ट अतिथि आनंद मौर्य,जनपद बजाग के सीईओ जोशुआ पीटर,बीआरसी ब्रजभान सिंग गौतम ,प्राचार्य तीरथ परस्ते,अधीक्षक ओमकार बघेल,सरपंच गोविंद बोरकर प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।कार्यक्रम की शुरुवात में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन किया गया।तत्पश्चात मां सरस्वती के समक्ष ग्राम की अस्सी बर्ष की बैगा माताओं ने  मतदान करने की प्रतिज्ञा ली।वही अठारह साल के युवा मतदाताओं ने पहली बार वोट डालने की कसम खाई। मतदाता जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण अंचलों से आए सैकड़ों महिला पुरषों ने एक साथ लोकतंत्र के महापर्व पर सत्रह नवंबर को मतदान करने की शपथ ग्रहण की।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो के नारे लगाकर मतदान करने का संदेश प्रसारित किया।वही छात्र छात्राओं के द्वारा लोगो को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए मनमोहक कार्यक्रम  पेश किए गए ।जिसकी लोगो ने भरपूर सराहना की।

No comments:

Post a Comment