लोक निर्माण विभाग के कार्य में आख़िर क्यों नही किये जा रहा है गुणवत्ता युक्त कार्य मकराही घाट को तोडकर बनाई जाये पी डब्ल्यू डी सड़क मार्ग , तब सार्थक होगा जामगांव- घटेरी बोरी विशेष मजबूती करण कार्य - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, June 21, 2023

लोक निर्माण विभाग के कार्य में आख़िर क्यों नही किये जा रहा है गुणवत्ता युक्त कार्य मकराही घाट को तोडकर बनाई जाये पी डब्ल्यू डी सड़क मार्ग , तब सार्थक होगा जामगांव- घटेरी बोरी विशेष मजबूती करण कार्य



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में चल रहे लोक निर्माण विभाग के कार्य में लगातार गुणवत्ता हीन कार्य मे आख़िर कार विभाग क्यों ध्यान नही दिया जा रहा है जहाँ एक तरफ मीडिया कार्यपालन यंत्री का ध्यान आये दिन ख़बरों के माध्यम से अवगत करा रही है पर भी गुणवत्तापूर्ण कार्य पर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी क्यों हट रहे है इसके के पीछे की वजय क्या है आज इन जिम्मेदारो के निजी स्वार्थ के चलते ग्रामीणों को मिलने वाली मूलभुत सुविधा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं।

        गाँव गाँव मे बन रही सड़कें बन रही और दूसरी तरफ से टूट भी रही है पर ये देखने वाला कौन है यहां पर करोड़ों रूपये की लागत से चल रहा है लोक निर्माण विभाग का कार्य में किये जा रही है अनदेखी और ठेकेदार को खुले रूप में फ़ायदा पहुँचा जा रहा हैं वही जनचर्चा की जल्द से जल्द लगातार विभाग के द्वारा की जा रही अनदेखी की शिकायत जल्द ही इनके वरिष्ट और जिम्मेदार अधिकारियों से मिल कर अपनी समस्या रखेंगे और हो रहे निर्माण कार्यो में विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही और अनिमत्तिया कि जांच के लिए आवेदन प्रस्तुत करेगें।

       वही जानकारी के अनुसार जिले के सभी विकास खण्डों में पुलिया सड़क और मरम्मत कार्यों में जमकर लापरवाही बरती जा रही है। नैनपुर, निवास, नारायणगंज, और भुआ बिछिया के निर्माण कार्यो में स्थानीय जनता जांच की माँग कर रही हैं, वही लोक निर्माण विभाग की मुखिया के कानों में जू तक नही रेग रही है, शायद चल रहे निर्माण कार्यों के ठेकेदारों से विभाग में जम कर चढ़वा चढ़ाया गया है जिस कारण आज अनुविभागीय कार्यालय नैनपुर के मार्गदर्शन में यहां पर पाटादाह,चीचगांव, चमरवाही, केरेगांव जामगांव होते हुए घटेरी बोरी तक " विशेष मजबूती करण "योजनांतर्गत करोड़ों रूपये की लागत से इन दिनों डामरीकरण निर्माण कार्य किया जा रहा है। क्षैत्र वासियों की जिला प्रशासन एवं मध्यप्रदेश सरकार से विशेष जन मांग है कि यहां पर जो निर्माण कार्य इन दिनों ठेकेदार और संबंधित विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है यह तभी सार्थक और जन उपयोगी सिद्ध होगा जब मकराही घाट ( पहाड़ी) को खोद कर दोनों ग्राम जामगांव और बोरी घटेरी को जोड़ा जाये तभी यहां के 10-15 गांवों के ग्रामीणों को मध्यप्रदेश सरकार की सड़क मार्ग योजना का समुचित लाभ मिलेगा और जन समुदाय आसानी के साथ नैनपुर जनपद पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय,एस डी एम कार्यालय एवं अन्य शासकीय विभागों के सतत संपर्क में आ सकते हैं वहीं इनको आवागमन में बहुत ज्यादा सुविधा होगी और घुमावदार मार्ग से परेशानियों से बचा जा सकता है।

क्षैत्रीय ग्रामीणों ने मीडिया को बताया है कि यहां पर मकराही घाट को खोदकर सड़क मार्ग बन जाता है तो आने वाले दिनों में मकराही पहाड़ी एक दर्शनिक, पर्यटन केंद्र भी बन जायेगा जहां पर आस पास की ग्रामीण जनता ही नहीं बल्कि दूर दराज के देवी भक्तों की भीड़ भी उमड़ सकती है।

क्योकि आज मकराही माता तक पहुंचने में लोगों को बेहद परेशानी होती है , सड़क मार्ग नहीं होने के कारण आज पर्यन्त यहां का समुचित विकास नहीं हुआ है।जिला प्रशासन मण्डला और मध्यप्रदेश सरकार ने क्षैत्रीय प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों के द्वारा जन मांग की गई है कि मकराही घाट को खोद कर सड़क मार्ग बनाया जाये अभी जो निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग का आरंभ है इसी के साथ उक्त कार्य को भी पूरा किया जाये ।

No comments:

Post a Comment