रेवांचल टाईम्स - मण्डला जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी फार स्पेशल चिल्ड्रन स्कूल बड़ी खैरी मंडला के डायरेक्टर संजय तिवारी ने बताया की किसी भी प्रकार के दिव्यांग बच्चे जिनकी उम्र 6 से बर्ष से 16 बर्ष के बीच हो वे बच्चे वे नि: शुल्क प्रवेश ले सकते हैं। ऐसे बच्चे जो मूकबधिर (बोल और सुन नहीं सकते) मानसिक मंद व किसी भी प्रकार से दिव्यागं हो उन बच्चों का प्रवेश प्रारंभ है, यहां कुशल प्रशिक्षित शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षा दी जाती है।
शाला मे प्रवेश हेतु रविवार या शासकीय छुट्टियों को छोड़कर अन्य दिनों में सुबह 10 बजे से 2 बजे दिन मे शाला जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी फार स्पेशल चिल्ड्रन स्कूल बड़ी खैरी मंडला मे सम्पर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment