17-18 जून 2023 के दो दिवसीय जबलपुर कार्यक्रम में मण्डला जिले की सहभागिता.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, June 21, 2023

17-18 जून 2023 के दो दिवसीय जबलपुर कार्यक्रम में मण्डला जिले की सहभागिता..




रेवांचल टाईम्स - मण्डला अखिल भारतीय लोधी लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ (आलोक) का संस्कारधानी जबलपुर में राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं प्रांतीय अधिवेशन 17 जून को लोधी भवन रामपुर में कवियों की गूंज से अलोकित हुआ आलोक

चंद्र के स्वर सुरों से गूंजी तालियों की किलकारियां 

महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड, बुंदेलखंड,छत्तीसगढ़ से आये अनेकों कवियों ने अपनी अपनी स्वरचित कविताओ से उद्बोध किया लोधी भवन रामपुर हुआ सुसज्जित 

18 जून 2023 मानस भवन से लोधी समाज के मुख्य अतिथियों के द्वारा वीरांगना महारानी अवंति बाई लोधी व स्वामी ब्रम्हानंद लोधी की प्रतिमा में  दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करते हुए रानी अवंति बाई लोधी की जयकारों व स्वामी ब्रम्हानंद लोधी के जयकारों से भवन गूंजता रहा ।

 कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु काउंटर व्यवस्था हेतु सम्मानीय ओम प्रकाश लोधी जी भोपाल, सीताराम पटेल जी जिलाध्यक्ष जबलपुर, नरेश पटेल प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक मध्यप्रदेश व आयोजन समिति के द्वारा मण्डला आलोक जिलाध्यक्ष बालसिंह ठाकुर को अलग अलग काउंटरों की व्यवस्था सम्हालने को कहा गया जिस पर मण्डला से के.के.ठाकुर प्रदेश मीडिया प्रभारी नव नियुक्त व अन्य विधाओं के पंजीयन, संजय ठाकुर महासचिव आलोक मण्डला सेवा निवृत्त अधिकारी/कर्मचारी के पंजीयन, सुनील जंघेला  एडव्होकेट नैनपुर मण्डला प्रतिभावान छात्र/छात्राओं के पंजीयन, संतोष जंघेला प्रतिभावान छात्र/छात्राओं के पंजीयन, श्रीराम ठाकुर जी ग्राम पदमी अन्य विधाओं के पंजीयन,  राजेश कुमार लोधी जी प्रदेश संगठन सचिव पंजीयन, टीकाराम जंघेला जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक मण्डला दूर दराज से आने वाले अतिथियों के स्वागत स्वयं जिलाध्यक्ष आलोक मण्डला बालसिंह ठाकुर जी छात्र/छात्राओं  को व अन्य अतिथियों को पंजीयन काउंटर तक सुविधा जनक  सहयोग किया गया ।

कवि सम्मेलन में 17 जून को वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक श्री गुलाब सिंगरौरे, नव नियुक्त  शिक्षक मोहर सिह नरवरिया ने लुप्त उठाया ।

18 जून 2023 को मानस भवन में मण्डला जिले से 90% से अधिक 12 छात्राएं  व 5 छात्र कक्षा 10वीं का पंजीयन हुआ सभी को मंच से सम्मानित किया गया ।

छात्रा कु. सेजल जंघेला भुआ बिछिया ने  97.8% अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया मध्यप्रदेश की टॉपर सूची में छटवां स्थान हासिल किया  टॉप 20 में सेजल जंघेला को सभी सम्मानित छात्र/छात्राओं  के अलावा ब्लेजर प्रदाय किया गया ।  नवनियुक्त में 4 नवनियुक्त  शासकीय सेवकों को

सम्मानित किया गया ।

सेवा निवृत्त में शंकर लाल ठाकुर ग्राम खड़देवरा का पंजीयन हुआ था आपको भी मंच से सम्मानित किया गया ।

अन्य विधाओं को भी सम्मानित किया गया । आलोक वीर में मण्डला जिले को मिले 4 सम्मान सर्वश्री स्व. सुरेंद्र सिंह ठाकुर तत्कालीन जिलाध्यक्ष आलोक मण्डला, स्व.श्री महेंद्र ठाकुर शिक्षक नारायणगंज, स्व. बसंत सिंगरौरे शिक्षक निवास,स्व. दिनेश ठाकुर जी लिपिक कालेज बम्हनी बंजर,स्व. श्री चंद्र शेखर ठाकुर जी शिक्षक मण्डला के परिवारजनों को आलोक वीर से सम्मानित किया गया ।

 मण्डला जिले से सह्योगकर्ताओ जिन्होंने पंजियँ काउंटर में सहयोग किये उनको मंच में सम्मानित किया गया ।

आलोक संघ के जिलाध्यक्ष बालसिंह ठाकुर को शोसल मीडिया में सक्रिय भूमिका अदा करने पर शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।

प्रत्येक जिले की टीम को अंत मे मंच में बुलाकर उपहार से सम्मानित किया गया ।


मण्डला जिले से ये रहे शामिल एडव्होकेट विजय जंघेला गोविंद जंघेला शिक्षक, चिरौंजी लाल जंघेला ग्वारा,

सुखदेव जंघेला अध्यक्ष जंघेला समाज धनपुरी घनश्याम प्रसाद जंघेला डगनहा

खोबे लाल जंघेला ठरका पुरषोत्तम जंघेला लिमरुआ बलराम जंघेला ग्वारा, डीहाराम जंघेला ग्वारा, नैनपुर सुनील जंघेला  अधिवक्ता, हुलकर सिह ठाकुर (बंधु) समाजसेवी, दिनेश कुमार नगपुरे शिक्षक


मुगदरा से अशोक ठाकुर समाज सेवी, संतशिरोमणि ठाकुर,राजेन्द्र ठाकुर, रिझन सिंह ठाकुर, जिमी ठाकुर

                   

नारायणगंज से समाज सेवी अनिल सिंगरौरे जी सपत्नीक शामिल हुए, मनोहर सिंगरौरे सचिव आलोक ब्लॉक नारायणगंज, गुलाब सिंगरौरे जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,

मण्डला से कन्हैया ठाकुर जी सचिव रानी अवंति बाई संघर्ष समिति एवं रिपोर्टर नेशनल न्यूज़  संजय ठाकुर महासचिव आलोक,

शिवेश ठाकुर पदमी आलोक प्रमोटर व सचिव लोधी समाज मण्डला, कु. खुशी ठाकुर छात्रा कु. श्रुति ठाकुर छात्र ने सम्मानीय लोकेश लिल्हारे जी की स्पीच सुनने के लिए कार्यक्रम में शामिल हुई ।

      निवास से गणेश सिंगरौरे ब्लॉक अध्यक्ष निवास,


पदमी से  धनंजय ठाकुर, युवराज ठाकुर उप सरपंच, धनेश्वर पप्पू ठाकुर,श्रीराम ठाकुर, नवीन ठाकुर 

खड़देवरा से हरि ठाकुर जी उप उप सरपंच,चंद्रप्रकाश ठाकुर समाजसेवी, पुष्पेंद्र ठाकुर (राजा) गंगा राम ठाकुर शिक्षक,लेखचन्द ठाकुर, कौशल ठाकुर, गया ठाकुर,

बिछिया से सुनील कुमार जंघेला,

बरगवां से विजय जंघेला, प्रदीप जंघेला,परमानंद जंघेला, संतोष ठाकुर, हेमराज जंघेला शत्रुधन ठाकुर, श्याम कुमार बसंत जी , कंहारी से के.के. बसंत, तीरथ सिंगरौरे जी,खगुआ से बृजलाल जंघेला जी,शिवदयाल जंघेला कोसमघाट 

बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए ।

      मण्डला जिले से लोधी समाज के वृद्धजन बड़ी ही उत्सुकता से कार्यक्रम का आनंद लिये  और अंत तक  कार्यक्रम  समाप्ति तक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment