अवैध रेत के विरुद्ध कार्यवाही ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, June 21, 2023

अवैध रेत के विरुद्ध कार्यवाही ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला दिनांक 18 जून 2023 की रात में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा पावरट्रेक ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 51aa 8629 को बंजर नदी से अवैध रूप से रेत चोरी करके परिवहन करते हुए पाए जाने पर आरोपी चालक को पकड़कर वाहन एवं रेत से संबंधित दस्तावेज के बारे में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज एवं रॉयल्टी ना होना बताए जाने पर उक्त चालक आरोपी एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 414/23 धारा 379, 414 आईपीसी 4/21 खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

No comments:

Post a Comment