सुशासन समताभाव के साथ समान विभाजन की उचित कार्ययोजना का क्रियान्वयन हैं, -प्रो. धनंजय वर्मा, भोपाल... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, April 12, 2023

सुशासन समताभाव के साथ समान विभाजन की उचित कार्ययोजना का क्रियान्वयन हैं, -प्रो. धनंजय वर्मा, भोपाल...



रेवांचल टाईम्स - रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, व्यावसायिक अध्य्यन एवं कौशल विकास संस्थान, विज्ञान भवन* में आज दिनांक 11/04/2023 को "सुशासन एवं समकालीन मुद्दे- गुड गवर्नेंस" विषय के अंतर्गत एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस विशेष व्याख्यान में मुख्य वक्ता डॉ धनंजय वर्मा , प्रोफेसर, शासकीय एम.एल.बी. गर्ल्स पी जी ऑटोनोमस कॉलेज, भोपाल ने अपने मुख्य वक्तव्य में कहा कि समय, शब्द और संयम हो तो सफलता और संतुष्टि दोनों सयुक्त रूप से मिलती है। आपने उद्बोधन में बताया कि सुशासन अनेक प्रकार से किया जा सकता है, सही समय मे सही निर्णय, कार्यो की अभिप्रेरणा, कौशल विकास व मौन भी सुशासन के लिए आवश्यक है। 1992 Kofi annan के अनुसार गुड गवर्नेंस के लिए ट्रांसपेरेंसी, डेमोक्रेसी, पार्टिसिपशन, रूल ऑफ लॉ, कंसेंसस, इक्विलिटी, एफएक्टिवेन्स, एफसीएनसिं, एकाउंटेबिलिटी को आवश्यक माना गया है। भारत मे गुड गवर्नेंस के रेफरेंस- भागवत गीता, कौटिल्य की नीतियां, महात्मा गांधी और कॉन्स्टिट्यूशन को माना गया है। सुशासन हेतु भारत मे विकेंद्रीकरण की नीतियों , सिटिज़न चार्टर, सूचना का अधिकार, ई गवर्नेंस, रिड्रेसल सिटिज़न ग्रीवेंसस -सी एम हेल्पलाइन एवं सवोत्तम विषयो पर अपने सभी को अपने ज्ञान से सविस्तार लाभार्जन प्रदान किया।


कौशल विकास संस्थान के निदेशक- प्रो सुरेंद्र सिंह ने स्वागत उद्बोधन एवं अतिथि परिचय देते हुए कहा कि सुशासन एक सही मैनेजमेंट के साथ वर्क एफिशिएंसी को बढ़ाने की एक कुशल नीति है।।। जिसके लिए सही को सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। 


संस्थान के डॉ अजय मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज के  समसामयिक विषय को आज विशेष व्याख्यान के सभी विद्यार्थियों को ज्ञान लाभ प्रदान किया गया है जिसका प्रभाव समकालीन अवश्य परिदृश्य होगा । 

 

व्यख्यान माला में विश्वविद्यालय के डॉ तरुणा राठौर, डॉ एस.पी. त्रिपाठी, डॉ   आशीष यादव, एवं कौशल विकास संस्थान की डॉ मीनल दुबे, इं. महावीर त्रिपाठी, डॉ सुनील चौधरी, सम्राट बोस, प्रियंका सिंह, नंद लाल यादव, सविता पहारिया आदि समस्त सदस्य उपस्थित रहे। 

         व्याख्यान में विश्वविद्यालय के कौशल विकास के अंतर्गत बी.ए.ऑनर्स, बी.एड., बी. लिब. आदि समस्त पाठ्यक्रमों के छात्र -छत्राओं एवं बी.वॉक बी.सी.टी.- एम.एल.टी. के सभी के छात्र-छत्राओं ने सहभागिता की।

No comments:

Post a Comment