रेवांचल टाईम्स - मण्डला, जन समस्याओं के निराकरण के लिए मध्यप्रदेश की सरकार के द्वारा कई प्रकार के अभियान व कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं लेकिन समस्याओं का वास्तविक निराकरण नहीं किया जा रहा है बल्कि निराकरण में भारी गोलमाल किये जाने की जानकारी मिल रही है। जिलास्तरीय जनसुनवाई व सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से मण्डला जिले के अनेक नागरिक व्यक्तिगत व सामूहिक समस्या के निराकरण के लिए आवेदन पत्र दे रहे हैं लेकिन इनकी समस्याओं के निराकरण में घोर लापरवाही बरती जा रही है। ढेर सारे आवेदन सीएम हेल्पलाइन और जिलास्तरीय जनसुनवाई के लंबित पड़े हुए हैं और लगातार आवेदन पत्रों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन मध्यप्रदेश की सरकार मंडला जिले में लगता है पूरी छूट देकर रखी है। समस्याओं का निराकरण करने में सिर्फ औपचारिकता पूरी की जा रही है। गोलमाल करके सही तरीके से निराकरण नहीं किया जा रहा है। कई नागरिक बता रहे हैं कि जिला स्तरीय जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाईन से समस्याओं का निराकरण नही हो रहा है। कुल मिलाकर जबरदस्त मनमानी इस संबंध में चल रही है। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के मंडला जिले में समस्याओं का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और सरकार गहरी नींद में सो रही है। जनापेक्षा है समस्याओ के निराकरण के लिए जिलास्तरीय जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन को अत्यंत उपयोगी बनाया जाए इसके अलावा प्रत्येक ग्राम व नगर में समस्याओं के निराकरण के लिए तेजी से अभियान चलाया जाए।
No comments:
Post a Comment