रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है। चोरों ने लगातार दो दिन बाइक से ही चोरों ने चोरी को अंजाम दिया
नैनपुर नगर में आए दिन चोरी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही वही चोर गिरोह द्वारा दिनदहाड़े निडर बिना खौफ के चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं कभी आम नागरिकों के जेवर छीन कर या थैले से रुपए निकालकर या घरों के तालो को तोड़ कर चोरी की घटना करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसमें पुलिस प्रशासन को सफलता नहीं मिल पा रही आखिर स्थानीय प्रशासन का असामाजिक तत्व वह चोरों पर कोई असर नहीं।
10 अप्रैल सोमवार को एक बार फिर नगर के बुधवारी बाजार अतीक अहमद की दुकान के सामने दोपहर 4:00 खड़ी मोटरसाइकिल की डिक्की के ताले को तोड़कर बैंक के कागज पासबुक और नकदी ₹82000 चोरों ने पार कर दिए।
10 अप्रैल सोमवार के दिन नगर के किसान व पत्रकार दिनेश ठाकुर वार्ड क्रमांक 6 निवासी अपनी मां के साथ जिला सहकारी बैंक शाखा नैनपुर लगभग 1:30 बजे पहुंचे जहां से बैंक से नगद राशि 110000 रुपए निकालकर निकले और स्टेट बैंक से भी नगद राशि ₹50000 निकालें उसके बाद लेंस सोसाइटी नैनपुर एवं अन्य संस्था में कर्ज में दिए पैसे जमा किए शेष राशि लगभग ₹82000 एक थैले में रखकर आधार कार्ड बैंक पासबुक पैन कार्ड के साथ मोटरसाइकिल की डिक्की में रख ताला लगाया और अपनी मां के साथ कुछ सामान खरीदने बुधवारी बाजार अतीक अहमद की दुकान के सामने बाइक खड़े कर खरीदी की इसी दौरान 10 मिनट के अंदर बाइक का लॉक तोड़कर डिक्की में रखें ₹82000 कागजों की थैली अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पार कर भागे जिसकी जानकारी लौटने पर लगते ही पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की तत्काल थाना प्रभारी ने संज्ञान लेते हुए एसआई दुर्गा बिसेन अपने दल के साथ साहू गल्ला पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे देखा गया जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल की डिक्की के पास खड़े होकर ताला तोड़कर थैली निकालकर उसके साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग गए।
दूसरे दिन 11 अप्रैल को भी नगर में बाइक से नगद ₹40000 की हुई चोरी
वही 11 अप्रैल को भी दोपहर लगभग 12:00 बजे सेंट्रल बैंक से एक व्यक्ति ने ₹40000 निकाले और स्कूटी में थैली में रखकर बस स्टैंड पहुंचे। जहां किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा थैली को पार कर भागे।
एसआई दुर्गा बिसेन अपने दल के साथ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीसीटीवी कैमरे की जांच की जिस पर अज्ञात व्यक्ति नीली शर्ट टोपी सफेद गमछा डाले बैंक के अंदर पहुंचा और दिनेश ठाकुर व मां को बैंक से निकाले पैसों की गिनती करते देखा उसके बाद वह व्यक्ति पीछे करते-करते अतीक अहमद की दुकान के सामने लगभग दोपहर 4:00 मोटरसाइकिल की डिक्की के ताले को तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। वही पुलिस द्वारा नगर के अन्य सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल की जा रही।
No comments:
Post a Comment