नेशनल हाईवे तीस में बने स्पीड ब्रेकर और रिफ्लेक्टर की कमी बन रही हाईवे पर दुर्घटनाओं का बड़ा कारण... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, April 12, 2023

नेशनल हाईवे तीस में बने स्पीड ब्रेकर और रिफ्लेक्टर की कमी बन रही हाईवे पर दुर्घटनाओं का बड़ा कारण...


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के जनपद भुआ बिछिया की नेशनल हाइवे में बीते दिनों एक भीषण हादसा हुआ एक अनियंत्रित ट्रक जिसमे अनेको वाहनों को रोदते हुए निकला इसके बाद स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन नीद से जागा और जिसको लेकर नेशनल हाईवे में ब्रेकर बना जिससे कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके पर वही ब्रेकर हादसे आये दिन सड़क हादसे बढ़ा रहे है हाईवे में बने ब्रेकर में न चुना लगाया गया है और न रेडियम या फिर ब्रेकर से संबंधित कोई सूचक बोर्ड लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इस कारण ब्लाॅक सहित जिले में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।  स्थानों पर रिफ्लेक्टर ना होने के  कारण सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। प्रशासन को ऐसे स्थानों को चिन्हित कर यहां रोड रिफ्लेक्टर या स्पीड बंप लगाने चाहिए। ताकि रात्रि में होने वाले सड़क हादसों में कमी आ सके। वाहन चालकों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे स्थानों पर मुख्य सड़क पर ब्रेकर बने हुए है उन ब्रेकर मे  सफेद पट्टी के  लगाना चाहिए। यह संकेतक उन स्थानों पर लगाए जाने चाहिए, जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इससे रात्रि में वाहनों की रोशनी से रिफ्लेक्टर का रेड लाइट चमकने लगेगा और इससे वाहन चालक खतरे को भांपते हुए होने वाले हादसे से बच सकेंगे।


एक सप्ताह में हो चुकी हैं तीन दुर्घटनाएं

बिछिया मे  बीते एक सप्ताह में तीन सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। भुआ बिछिया शहर में लोगों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए  स्पीड ब्रेकर बनाए गए लेकिन यही दुर्घटना का कारण बन रहा है सबसे अधिक परेशानी दुपहिया वाहनों चालकों को होती है मोटरसाइकिल सवार लोग अक्सर चकमा खा  जाते हैं इसकी वजह से मोटरसाइकल  असंतुलित हो जाती है कई बार पीछे बैठा व्यक्ति और महिला भी हादसे का शिकार हो जाती है नगर की सड़कों पर बने स्पीड ब्रेकर कई बार हादसे का कारण बन रहे हैं। इन स्पीड ब्रेकरों पर न कलर किए गए है न ही को कई जगह संकेतक लगाए गए हैं। ऐसे में इनसे हादसे की आशंका बनी रहती है। ऐसे में डर है कि स्पीड को कम करने के लिए बनाए गए ये स्पीड ब्रेकर कहीं जिंदगी को ब्रेक न कर दें। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर की सड़कों पर बने स्पीड ब्रेकर कई बार हादसे का कारण बन रहे हैं। इन स्पीड ब्रेकरों पर न कलर किए गए है न ही को कई जगह संकेतक लगाए गए हैं। ऐसे में इनसे हादसे की आशंका बनी रहती है। ऐसे में डर है कि स्पीड को कम करने के लिए बनाए गए ये स्पीड ब्रेकर कहीं जिंदगी को ब्रेक न कर दें। नगरीय क्षेत्र की सड़कों पर बनाए गए ब्रेकर वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं। सामान्य से अधिक ऊंचाई के ब्रेकर बना देने से वाहन असंतुलित होकर गिर रहे हैं। इससे चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं।  अन्य स्थानों में लगे स्पीड ब्रेकर कभी भी नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं।

No comments:

Post a Comment