रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के बीजाडांडी में आज मुख्यमंत्री कान्हा विवाह समाहरोह आयोजित होना है जिसमें पंकज इलेक्ट्रिकल बेंहर बालाघाट द्वारा स्टील की अलमारी सहित कई सामिग्री सप्लाई करने का टैंडर मिला था। लेकिन उक्त फर्म ने स्टील की अलमारी घटिया स्तर की भेजी है जिसके चलते जनपद पंचायत समिति के जनपद सदस्यो ने निर्णय लिया है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह समाहरोह बीजाडांडी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सामिग्री सप्लाई की जारही है। जिसमें अधिकतर सामिग्री घटिया किस्म की सप्लाई की जारही है जिसके चलते जनपद पंचायत बीजाडांडी की निगरानी समिति व जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित समस्त जनपद सदस्यों एवं क्षेत्रीय नेताओं ने निर्णय लिया है कि उक्त पंकज इलेक्ट्रिक बेंहर बालाघाट की सामिग्री उक्त नवदम्पति दूल्हा दुल्हन को नही बांटी जाएंगी साथ ही उक्त सामिग्री बापिश को बापिश करने का निर्माण लिया है। जनपद पंचायत समिति व अध्यक्ष उपाध्यक्ष का कहना है पंकज इलेक्ट्रिक बेंहर बालाघाट द्वारा भरी गई अलमारी एवं अन्य सामिग्री घटिया स्तर की है उक्त अलमारी की मार्केट बेल्यु एवं लंबाई चौड़ाई बहुत ही कम है।
वही जनपद सदस्य राजेंद्र पुट्टा का कहना है यह सामिग्री देकर हम नवदम्पति दूल्हा दुल्हन को देकर सरकार को बदनाम नही करना चाहते है क्योंकि कि सरकार तो दूल्हा दुल्हन को बेहतर क्वालिटी की सामग्री देना चाहती है लेकिन ठेकेदारों द्वारा अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को गुमराह कर घटिया सामिग्री वितरण की जारही थी जिसके चलते हमने निर्णय लिया है उक्त सामिग्री वितरण नही होगी।।
No comments:
Post a Comment