दैनिक रेवांचल टाइम्स - मवई ग्राम पंचायत मवई द्वारा आयोजित मंडला जिले के आदिवासी क्षेत्र का सबसे मशहूर मेले में से एक मवई का श्री महादेव बड़ादेव मेला इस वर्ष जमकर भर रहा है |25 फरवरी 2023 दिन शनिवार चंडी पूजा के साथ ही यह मेला 5 दिन के लिए आयोजित किया गया है |दूर-दूर से आए हुए व्यापारी बंधुओं खेल तमाशा डांस पार्टी झूले सर्कस और मौत का कुआं आदि बड़े कार्यक्रमों के लिएअतिरिक्त सुविधा दी गई है |
कहीं-कहीं मेला ठेकेदार और अन्य लोगों के द्वाराअनैतिक रूप से वसूली की शिकायतें भी मिल रही थी ' लेकिन मेला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव एवं सरपंच महोदय के द्वारा सूचना प्रसारित कर लोगों को जागरूक किया गया है कि कोई भी व्यापारी बंधु और छोटे-मोटे चलती फिरती दुकान और वाहन वालों से अवैध वसूली ना की जाए । व्यापारी बंधुओं से 75 पैसे प्रति वर्ग फुट की दर से ही भूखंड पर चार्ज लगाया जाए अधिक चार्ज लगाए जाने पर मेला प्रबंधन समिति को सूचित करने का आदेश जारी किया गया |
लोगों ने खूब उठाया लुफ्त - महादेव मेले में सबसे अधिक लोगों ने झूले का लुफ्त उठाया ।छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 8 - 10 झूले मेले में लगाए गए हैं | वही सर्कस में बहुत कम लोगों का रुझान देखा गया |सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहा मौत का कुआं ' जहां दिनभर भारी-भरकम भीड़ के साथ लोगों ने जिंदादिली ' रोमांचकारी और हैरतअंगेज कार्यक्रम को बहुत करीब से देखा |
No comments:
Post a Comment