खापा बाजार पंचायत का भृष्टाचार चरम सीमा पर.....
दैनिक रेवांचल टाइम्स केवलारी - इन दिनों प्रदेश से लेकर जिले तक एवं जिले से लेकर पंचायत तक भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। वहीं कुछ जिम्मेदार धृतराष्ट्र बन बैठे हैं। तो कुछ जिम्मेदारों के संरक्षण में भ्रष्ट सचिव जैसे लोग अपनी पद की मर्यादा भूल चुके हैं। एवं शासकीय पैसों के साथ खेल रहे हैं होली जिम्मेदारों की तानाशाही एवं सुस्त रवैया एवं संरक्षण बड़े पैमाने में दे रहा है भ्रष्टाचारो को बढ़ावा। इसी तर्ज में मामला सामने आया है पूरा मामला जनपद पंचायत केवलारी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खापा बाजार का है ।जहां वर्तमान पदस्थ भृष्ट सचिव रघुराज बघेल एवं भ्रष्ट रोजगार सहायक प्रदीप राय अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शासकीय पैसों से खेल रहे हैं होली अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने ओर चहेतों की भर रहे हैं जेब इनके विरुद्ध निरंतर भ्रष्टाचार एवं अन्य मामलों को लेकर अखबारों मैं खबरों का प्रकाशन किया जा रहा है। एवं विभिन्न मामलों को लेकर जिला कलेक्टर समेत अन्य सभी अधिकारियों के पास लिखित शिकायतें भी की जा चुकी है ।मगर प्रशासन का सुस्त रवैया या संरक्षण इनके हौसले बुलंद कर रहा है। समय पर कार्यवाही ना होना जांच ना होना दोषियों को सजा ना मिलना यह एक अहम मुद्दा बन बैठा है ।जिम्मेदार जैसे धृतराष्ट्र बन बैठे हैं। वही ग्रामीणों की माने तो पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों में भारी अनियमितताएं की गई है ।एवं लीपापोती करा कर घटिया सामग्रियों का प्रयोग कर निर्माण कार्य कराए गए हैं। वहीं दूसरी ओर यह भी कहना है कि पंचायत द्वारा निरंतर भ्रष्टाचार जारी है ।एवं कुछ निर्माण कार्य तो कागजों में ही पूर्ण नजर आते हैं जमीनी हकीकत ओं में तो उनका पता भी नहीं रहता कागजों में हो जाता है निर्माण कार्य पूर्ण।
भृष्ट सचिव रघुराज बघेल एवं भ्रष्ट रोजगार सहायक प्रदीप राय के द्वारा उड़ाया जा रहा है सूचना अधिकार अधिनियम की धज्जियां....
आरटीआई आवेदन कर्ता द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा 4 माह पूर्व सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आईटीआई ग्राम पंचायत में प्रेषित की गई थी जिसके चलते भ्रष्ट सचिव द्वारा मुझे भ्रामक पत्र जारी करते हुए ₹7000 जमा करने के लिए आदेशित किया गया मेरे द्वारा उक्त समय अवधि में ग्राम पंचायत के खाता नंबर पर पैसे जमा कर पावती पंचायत में ले जाकर जमा की इसके बाद सचिव द्वारा आज तक मुझे जानकारी नहीं दी गई मेरे द्वारा कई बार लगातार फोन में संपर्क किया गया बार-बार पंचायत बुलाकर आज जाना कल आना ऐसा करते हुए निरंतर परेशान करते रहे एवं आज तक मुझे दस्तावेज नहीं दिऐ गए इसी बीच मेरे द्वारा उक्त मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायतें की गई मगर आज तक संबंधित अधिकारियों द्वारा किसी भी तरह का निर्णय नहीं लिया गया यह एक हम चिंता का विषय बना हुआ है मानो ऐसा लगता है जैसे जिम्मेदार ही दे रहे हैं भ्रष्टाचार को बढ़ावा मैं उक्त मामले को लेकर जल्द ही न्यायालय की शरण लूंगा
आरटीआई आवेदन कर्ता
अखिल बन्देवार के साथ दैनिक रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट...
No comments:
Post a Comment