रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वर बधू के लिए शासन व प्रशासन के माध्यम से ठेकेदारों ने जो सामग्री भेजी। जिसका जनपद पंचायत बीजाडांडी की निगरानी समिति एवं अध्यक्ष उपाध्यक्ष गोंगपा सहित जनपद सदस्यों ने घटिया सामग्री का किया खुलकर किया विरोध, वही जनप्रतिनिधि अवलोकन करने पहुँचे। लेकिन उक्त सामिग्री ISI मार्का की नही दिखी जिसके चलते जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भरपूर विरोध कर शासन प्रशासन पर कमीशन खोरी और मिली भगत के नारे लगाये।
दर्शल मंडला जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत शादी समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 42 ग्राम पंचायतों से 175 जोड़ी शादी करने के लिए बीजाडांडी पहुँची इसी दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती करिश्मा पुट्टा, उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव अपनी टीम के साथ वर वधू को दी जाने वाली ग्रहस्ती की सामग्री को देखने पहुँचे लेकिन सभी लोगो को उक्त सामिग्री घटिया किस्म की दिखी जिसके चलते सभी जनप्रतिनिधि आक्रोशित हो गये और सामिग्री की वजह से शासन प्रशासन पर ठेकेदार से मिली भगत के आरोप लगाते मुर्दाबाद के नारे लगाये। साथ ही कहा हम इस सामिग्री को नही बटने देंगें बतादें उक्त सामिग्री कविता फेब्रिकेशन मंडला, पंकज इलेक्ट्रिक बेंहर बालाघाट द्वारा भेजी गई जो बहुत ही घटिया स्तर की सामिग्री, जिसका विरोध प्रदर्शन करते हुए उक्त सामिग्री को बापिश कराने की मांग कर रहें।
No comments:
Post a Comment