मुख्यमंत्री कन्या विवाह में प्रदाय घटिया सामग्री का जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने किया खुल कर किया विरोध... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, February 28, 2023

मुख्यमंत्री कन्या विवाह में प्रदाय घटिया सामग्री का जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने किया खुल कर किया विरोध...




रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वर बधू के लिए शासन व प्रशासन के माध्यम से ठेकेदारों ने जो सामग्री भेजी। जिसका जनपद पंचायत बीजाडांडी की निगरानी समिति एवं अध्यक्ष उपाध्यक्ष गोंगपा सहित जनपद सदस्यों ने घटिया सामग्री का किया खुलकर किया विरोध, वही जनप्रतिनिधि अवलोकन करने पहुँचे। लेकिन उक्त सामिग्री ISI मार्का की नही दिखी जिसके चलते जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने  भरपूर विरोध कर शासन प्रशासन पर कमीशन खोरी और मिली भगत के नारे लगाये।


दर्शल मंडला जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत शादी समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 42 ग्राम पंचायतों से 175 जोड़ी शादी करने के लिए बीजाडांडी पहुँची इसी दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती करिश्मा पुट्टा, उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव अपनी टीम के साथ वर वधू को दी जाने वाली ग्रहस्ती की सामग्री को देखने पहुँचे लेकिन सभी लोगो को उक्त सामिग्री घटिया किस्म की दिखी जिसके चलते सभी जनप्रतिनिधि आक्रोशित हो गये और सामिग्री की वजह से शासन प्रशासन पर ठेकेदार से मिली भगत के आरोप लगाते मुर्दाबाद के नारे लगाये। साथ ही कहा हम इस सामिग्री को नही बटने देंगें बतादें उक्त सामिग्री कविता फेब्रिकेशन मंडला, पंकज इलेक्ट्रिक बेंहर बालाघाट द्वारा भेजी गई जो बहुत ही घटिया स्तर की सामिग्री, जिसका विरोध प्रदर्शन करते हुए उक्त सामिग्री को बापिश कराने की मांग कर रहें।

No comments:

Post a Comment