श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर हिंदू सेवा परिषद् ने दीदी सरस्वती मिश्र को भेंट किया स्मृति चिन्ह... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, February 28, 2023

श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर हिंदू सेवा परिषद् ने दीदी सरस्वती मिश्र को भेंट किया स्मृति चिन्ह...



रेवांचल टाईम्स - सरस्वती दीदी ने पाटेश्वरधाम की ओर से हिंसेप के सदस्यों को किया सम्मानित मंडला. सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ. कथा का वाचन देश की जानी मानी कथा वाचिका दीदी सरस्वती मिश्र ने किया कथा के दौरान दीदी के द्वारा सनातनियों को अपने धर्म के प्रति समर्पण के लिये प्रेरक वृतांतों का वर्णन की. नर्मदा तट रिपटा घाट में मंगलवार 21फरवरी से आयोजित इस कथा को सुनने श्रोताओं की भीड़ प्रतिदिन रही जिसका समापन 27 फरवरी सोमवार को हुआ. समापन की बेला में हिंदू सेवा परिषद् मंडला के सदस्यों के द्वारा दीदी सरस्वती मिश्र को स्मृति चिन्ह भेंट कर आशिर्वाद प्राप्त किया गया. सरस्वती दीदी ने भी पाटेश्वरधाम की ओर से आशिर्वाद स्वरूप भगवा वस्त्र भेंट किया. हिंदू सेवा परिषद् मंडला जिलाध्यक्ष डॉ.संतोष कछवाहा ने बताया कि सरस्वती दीदी हिंदू सेवा परिषद् की संरक्षिका भी हैं और हिंदू सेवा परिषद् के अनेकों कार्यक्रमों में न केवल दीदी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है बल्कि मंडला और निवास के कार्यक्रम में दीदी जी ने स्वयं सम्मिलित होकर युवाओं को धर्म के प्रति जागरुक किया है.दीदी जी ने हिंदू सेवा परिषद् के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को आशिर्वाद देते हुए रामकाज में लगे रहने को कहा है. इस दौरान हिंदू सेवा परिषद् मंडला जिलाध्यक्ष डॉ.संतोष कछवाहा, मठ मंदिर संरक्षण प्रमुख दुर्गेश गिरी गोस्वामी, कोषाध्यक्ष ब्रजेश सिहोसे, वरिष्ठ सदस्य जमुना प्रसाद विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment