दैनिक रेवांचल टाइम्स - हरदा ग्राम पंचायत छिदगांव तमोली में प्लास्टिक संग्रहण महाअभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के युवा सरपंच उत्तम सिंह राजपूत द्वारा की गई,गांव मे पंचायत द्वारा पुस्तकालय भी बनवाया गया जिसका शुभारंभ कलेक्टर ऋषि गर्ग जिला सीईओ रोहित सिसोनिया व बालिकाओ द्वारा फीता काटकर किया गया।,ग्रामीणों ने इस अभिनव पहल कि जमकर तारीफ की गई एक ही जगह पर प्रतिदिन बच्चे पुस्तकालय के माध्यम से पढ़ाई करेंगे और कराटे आत्मरक्षा का निशुल्क प्रशिक्षण लेंगे। साथ ही प्लास्टिक संग्रहण के इस अभियान मे गांव से 18 किलोग्राम प्लास्टिक जनसहयोग से एकत्रित कर नाड़ेप मे डाला गया। प्लास्टिक संग्रहण के लिए पंचायत ने दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर प्लास्टिक यूनिट भी लगवाए है, सरपंच ने बताया कि प्लास्टिक से होने वाले दुषपरिणामों को घर घर जा कर समझाया जाएगा एवं डोर टू डोर हर महीने प्लास्टिक का संग्रह भी किया जाएगा,इस दौरान गांव के युवाओं एवं बच्चो द्वारा जागरूकता रैली निकली गई,
एंव कलेक्टर ऋषि गर्ग द्वारा ग्रामीणों को स्वछता की शपथ दिलाई गई युवा सरपंच व सचिव गणेश बाँके द्वारा नवाचार करते हुए पानी के टैंकर पर इंजीन रख कर एंव प्रेसर पाइप के द्वारा मिनी फायर ब्रिगेड तैयार करवाई गई जिससे गर्मी के दिनों में होने वाली आगजनी पर काबू पाया जा सकें और आकस्मिक लगने वाली आग को नियंत्रित किया जा सके। इस दौरान तिनका के अंतराष्ट्रीय कराते चेपीयन व गांव के कराते कोच अनिल मल्हारे ने कराते खिलाड़ियों का स्टंट प्रदर्शन भी करवाया जिसकी खूब तारीफ की गई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार रेशमी धुर्वे, जनपद सीईओ अशोक उइके,सचिव गणेश बांके, सहा. सचिव रामकृष्णा,पटवारी दीपेश गौर, शिवदान राजपूत, जगदीश देवड़ा, जयसिंह दरबार,उपसरपंच गयाप्रसाद, जनपद सदस्य नाथूराम मल्हारे,एनएम संतरि परते,सीएचो मंजू मंडराई कोटवार आशा कार्यकर्ता आदि भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment