दैनिक रेवांचल टाइम्स - गुणवत्ता विहीन कार्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा_ शिवम सिन्हा कार्यपालन यंत्री पी. एच. ई. डिंडोरी दिनांक 17 /01/2023 को शिवम सिन्हा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडोरी एवं उपयंत्री रामकृपाल धुर्वे के द्वारा सुबह 5.30 के लगभग विकासखंड डिंडोरी के ग्राम गनवाही ,मुडकी बूढन में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजनाओं का निरीक्षण किया गया इस दौरान ग्राम गनवाही में गुणवत्ता विहीन स्टैंड पोस्ट पाए जाने पर कार्यपालन यंत्री ने मापदंड के अनुसार नहीं बनाए गए समस्त नल कनेक्शन के स्टैंड पोस्ट और अन्य कार्यों को नेस्तनाबूत करने के सख्त निर्देश दिए। जानकारी के लिए बता दें विगत दिनों भी कार्यपालन यंत्री के द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही विकासखंड अमरपुर के ग्रामों में भी की गई थी। कार्यपालन यंत्री के द्वारा कहा गया निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।इसके लिए विभागीय अमले को भी इसके लिए सख्त किया गया यही वजह है की अन्य सहायक यंत्री एवं उपयंत्री भी सुबह सुबह अपने क्षेत्रों में सुबह सुबह चहलकदमी करते नजर आते हैं।
Tuesday, January 17, 2023

Home
adivasai-jila mandla
adivasi jila mandla
dindori
Shahpura Dindori
ग्राम गनवाही में गुणवत्ता विहीन स्टैंड पोस्ट को किया जाएगा ध्वस्त
ग्राम गनवाही में गुणवत्ता विहीन स्टैंड पोस्ट को किया जाएगा ध्वस्त
दैनिक रेवांचल टाइम्स - गुणवत्ता विहीन कार्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा_ शिवम सिन्हा कार्यपालन यंत्री पी. एच. ई. डिंडोरी दिनांक 17 /01/2023 को शिवम सिन्हा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडोरी एवं उपयंत्री रामकृपाल धुर्वे के द्वारा सुबह 5.30 के लगभग विकासखंड डिंडोरी के ग्राम गनवाही ,मुडकी बूढन में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजनाओं का निरीक्षण किया गया इस दौरान ग्राम गनवाही में गुणवत्ता विहीन स्टैंड पोस्ट पाए जाने पर कार्यपालन यंत्री ने मापदंड के अनुसार नहीं बनाए गए समस्त नल कनेक्शन के स्टैंड पोस्ट और अन्य कार्यों को नेस्तनाबूत करने के सख्त निर्देश दिए। जानकारी के लिए बता दें विगत दिनों भी कार्यपालन यंत्री के द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही विकासखंड अमरपुर के ग्रामों में भी की गई थी। कार्यपालन यंत्री के द्वारा कहा गया निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।इसके लिए विभागीय अमले को भी इसके लिए सख्त किया गया यही वजह है की अन्य सहायक यंत्री एवं उपयंत्री भी सुबह सुबह अपने क्षेत्रों में सुबह सुबह चहलकदमी करते नजर आते हैं।
Tags
# adivasai-jila mandla
# adivasi jila mandla
# dindori
# Shahpura Dindori
Share This
About digital bharat
Shahpura Dindori
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment