हिंदी से ज्ञान का प्रकाश कार्यक्रम का आयोजन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, October 15, 2022

हिंदी से ज्ञान का प्रकाश कार्यक्रम का आयोजन





दैनिक रेवांचल टाइम्स-  चौरई शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में एम. बी बी इस पाठ्यक्रम की शिक्षा 16 अक्टूबर से  हिंदी भाषा में प्रारम्भ हो रही हैँ  इसी सम्बन्ध में हिंदी से ज्ञान का प्रकाश कार्यक्रम का आयोजन विशिष्ट अतिथि पत्रकार संदीप शर्मा, मुख्य अतिथि एनके शुक्ला प्राचार्य कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय व शासकीय महाविद्यालय की उपस्थिति में आयोजित किया गया! कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओ द्वारा हिंदी भाषा के सम्बन्ध में बताया गया की हिंदी भाषा से किस प्रकार हमारे व्यक्तित्व व चरित्र का निर्माण होता हैँ हिंदी भाषा  हमारे जीवन को किस प्रकार महत्वपूर्ण बनाती हैँ इस भाषा को सहजता  सरलता के साथ बोला जा सकता हैँ! हिंदी एकलोती ऐसी भाषा हैँ जिसे दुनिया के अधिकतर जगहों पर  बोला समझा जाता हैँ वर्तमान में हम वैज्ञानिक विषयो को भी हिंदी में पढ़ रहे हैँ समझ रहे हिंदी में भावनाओं को प्रगट करना सबसे आसान हैँ! कल 16 अक्टूबर को माननीय गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक एतेहासिक कार्य किया जा रहा हैँ जिसमें मध्य प्रदेश भारत का पहला एम.बी बी एस हिंदी में शिक्षा देने वाला राज्य बन रहा हैँ  जिसमे केंद्रीय गृह मंत्री दे द्वारा एम बी बी एस की हिंदी भाषा में एनोटामी, फिजियोलाजी, बायो केमेस्ट्री पुस्तकों का विमोचन किया जायेगा ओर अब मध्य प्रदेश में मेडिकल की शिक्षा लेना ओर भी आसान हो जायेगा! कार्यक्रम में मुख्य रूपसे शिक्षक मुकेश जैन,संजय शर्मा, छात्र छात्राएं एवं समस्त स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहा!

No comments:

Post a Comment