अवंति बाई स्कूल में जिला स्तरीय ’’हिन्दी विमर्श संगोष्ठी’’ आयोजित सभी शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों में हुए कार्यक्रम - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, October 15, 2022

अवंति बाई स्कूल में जिला स्तरीय ’’हिन्दी विमर्श संगोष्ठी’’ आयोजित सभी शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों में हुए कार्यक्रम

 





 

मण्डला 15 अक्टूबर 2022

            मध्यप्रदेश में 16 अक्टूबर से एमबीबीएस की संपूर्ण पढ़ाई हिन्दी भाषा में प्रारंभ होगी। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल में इसका शुभारंभ करेंगे। 15 अक्टूबर को प्रदेश के साथ-साथ जिले के सभी शासकीय तथा निजी शैक्षणिक संस्थानों में हिन्दी विमर्श संगोष्ठीका आयोजन किया गया। रानी अवंती बाई स्कूल मंडला में जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड संगोष्ठी में शामिल हुई। उन्हांेने विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार के निर्देशन में एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी में प्रारंभ किए जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी प्रकार आरडी कॉलेज मंडला में भी संगोष्ठी का आयोजन कर महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई। जिले के पॉलीटेक्निक, आईटीआई, पैरामेडीकल संस्थान सहित सभी शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों में 15 अक्टूबर को प्रातः 10 से 12 बजे के बीच संगोष्ठी आयोजित की गई।

No comments:

Post a Comment