’नशा मुक्ति अभियान’ अंतर्गत जिलेभर में सघन कार्यवाही जारी...आबकारी एक्ट के तहत दर्ज हुए मामले - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, October 15, 2022

’नशा मुक्ति अभियान’ अंतर्गत जिलेभर में सघन कार्यवाही जारी...आबकारी एक्ट के तहत दर्ज हुए मामले

 




दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला शासन के आदेशानुसार मंडला जिले में भी ’नशा मुक्ति अभियान’ के अंतर्गत सघन कार्यवाही संचालित की जा रही है। विगत दिनों प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सभी अनुविभागों, तहसीलों एवं जनपद स्तर पर संयुक्त छापामार कार्यवाही की गई। थाना घुघरी अंतर्गत शुक्रवार को 4 जगह दबिश देकर अवैध रूप से विक्रय की जा रही अंग्रेजी शराब की जब्ती कर धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत 3 प्रकरण (2 अंग्रेजी शराब एवं 1 देशी शराब) बनाये गए। घुघरी क्षेत्र में विगत 1 हफ्ते से सघन कार्यवाही लगातार जारी है। इसी प्रकार अवैध शराब, स्मैक, गांजा, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान, गुटका तम्बाकू के उपयोग पर आबकारी एक्ट, कोटपा एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही जारी है। घुघरी थाना अंतर्गत ’नशा मुक्ति अभियान’ के तहत बीते 4 दिनों में थाना घुघरी में कुल 12 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत बनाये जा चुके हैं।

एसडीएम बिछिया सुलेखा उईके ने बताया कि ’नशा मुक्ति अभियान’ के तहत राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही बिछिया क्षेत्र में जारी है। 15 अक्टूबर को तहसीलदार बिछिया एवं थाना प्रभारी बिछिया एवं उनकी टीम द्वारा स्कूलों के 100 मीटर दायरे में, बस स्टैंड, शासकीय चिकित्सालय के समीप संचालित ढाबे, किराना दुकान, पान ठेला मे दबिश देकर गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी, अवैध शराब आदि की जब्ती कर चालानी कार्यवाही की गई। इसी प्रकार अवैध अहाते के रूप में उपयोग की जा रही 2 दुकानों से 34 नग अवैध शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण बनाये गए। बिछिया क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से अवैध शराब, स्मैक, गांजा, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान, गुटका तम्बाकू व्यसन पर आबकारी एक्ट, कोटपा एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही जारी है। निवास क्षेत्र में अवैध शराब के विरूद्ध सघन पड़ताल की गई। अमगांव, देवगांव, बिसौरा, बिझौली, बबलिया एवं पिपरिया में अवैध शराब के 21 नग विदेशी तथा 10 देशी मदिरा जब्त की गई

No comments:

Post a Comment