अंडा खाने के बाद इन चीजों का गलती से भी न करें सेवन, पड़ जाएंगे लेने के देने - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, October 12, 2022

अंडा खाने के बाद इन चीजों का गलती से भी न करें सेवन, पड़ जाएंगे लेने के देने

 




सर्दियों का मौसम शुरु होने वाला है. ऐसे में ज्यादातर लोग सर्दी-जुकान होने पर अंडा खाना पसंद करते हैं जिससे जल्द से जल्द फायदा मिल सके. यही नहीं सर्दियों के दिनों में अंडा खाना फायदेमंद भी माना जाता है. लेकिन आपको बता दें कि अंडा खाने के बाद कुछ चीजें का इस्तेमाल करना आपके लिए मुसीबत बन सकता है. दरअसल, उबले हुए अंडे खाने के बहुत सारे फायदे होते हैं. जो लोग मांसाहारी होते हैं वो अंडे का सेवन अपने शरीर को मजबूत और स्वस्थ रखने के लिए करते हैं.

अंडे खाने से ना केवल शरीर मजबूत होता है बल्कि इससे शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है. लेकिन यदि आप रोजाना अंडे खाते हैं तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. आज हम आपको ऐसी ही दो चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें अंडे खाने के साथ भूलकर भी नहीं खानी चाहिए.

पहली चीज है नीबू

अक्सर ऐसा होता है कि जो लोग अंडा खाना पसंद करते हैं, वो अंडे के साथ उसके ऊपर नींबू निचोड़ लेते हैं, जिससे उसका टेस्ट अच्छा लगने लग जाए, लेकिन ऐसा कभी नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से कारण रक्त वाहिनियों को नुकसान पहुंच सकता है और जिससे दिल का दौरा भी पड़ने का खतरा भी रह सकता है.




दूसरी चीज है केला

वहीं ये भी ध्यान रखें कि कभी अंडे खाने के बाद केले का सेवन ना करें. इससे पेट से जुड़ी बहुत सी समस्याएं हो जाती है. जैसे की कब्ज बनना, गैस बनना और आंतो से सम्बंधित परेशानी भी. इसलिए अंजे के बाद केले का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

No comments:

Post a Comment