रेवांचल टाईम्स - मंडला मध्यप्रदेश के मंडला जिले में यूं तो लगभग सभी सरकारी योजनाओं में मनमानी धांधली और लापरवाही चल रही है और सरकार गहरी नींद में सोई हुई है l सबसे ज्यादा लापरवाही इसी जिले में हो रही है और जनप्रतिनिधि हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं l मामला इस बार प्रधानमंत्री पोषण आहार कार्यक्रम का सामने आया है l सूत्रों से मिली खबर के अनुसार शासन द्वारा सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम प्रधानमंत्री पोषण आहार कार्यक्रम अंतर्गत चलाया जा रहा हैl जिसका संचालन स्व सहायता समूह के माध्यम से किया जा रहा हैl कार्यक्रम का संचालन करने वाले स्व सहायता समूह को विगत कई माह की राशि प्रदान नहीं की जा रही हैl समूह के बैंक खातों में राशि जमा नहीं होने की वजह से कार्यक्रम का संचालन करने में समूह को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है lयदि शीघ्र ही राशि जमा नहीं हो पाती है तो सरकारी स्कूलों में संचालित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम बंद हो सकता हैl बिना पैसे के कार्यक्रम संचालन करने में समूह असमर्थ होते जा रहे हैंl
जन अपेक्षा है सरकार ध्यान दें और समूहों के बैंक खातों में राशि जमा करें lइसी तरह आंगनवाड़ी केंद्रों में सांझा चूल्हा कार्यक्रम संचालित करने वाले स्व सहायता समूह को भी समय पर राशि व राशन सामग्री नहीं मिल पा रही हैl इस पर भी शासन-प्रशासन ध्यान दें और समस्याओं का निराकरण करें ऐसी अपेक्षा है l
No comments:
Post a Comment