बेहिसाब बिजली बिल से बढ़ी परेशानी .बिजली कटौती से भी परेशान नागरिक, बेहोशी में जवाबदार... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, October 14, 2022

बेहिसाब बिजली बिल से बढ़ी परेशानी .बिजली कटौती से भी परेशान नागरिक, बेहोशी में जवाबदार...



रेवांचल टाईम्स - मण्डला,बिजली की कटौती और भारीभरकम बिजली बिल की मण्डला जिले के लगभग हर नागरिक का जीना मुश्किल हो गया है। 24 घंटे बिजली देने की योजना की हवा निकल गई है अटल ज्योति अभियान पूरी तरह इस जिले में फ्लॉप हो गया है। इन सबके बावजूद मनमानी थम नहीं रही है। लगातार इस तरह की खबर अखबारों की सुर्खियां भी बन रही है, लेकिन किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है सिर्फ नागरिक परेशान हैं और इनकी परेशानियों को दूर करने के लिये शासन-प्रशासन के अलावा नेता भी ध्यान नहीं दे रहे हैं इस समय मण्डला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम परसवाड़ा में बेहिसाब बिल उपभोक्ताओं को थमाया गया है कुछ उपभोक्ता बिल जमा कर रहे हैं तो कुछ संशय में पड़े हुये हैं कि आखिर क्या किया जाये? दिये गये बिलों की जॉच की जाये मीटर वाचक, लाइन मेन व सहायक यंत्री को स्थानांतरित करके बिजली कटौती और अनापशनाप बिलों को रोका जाये। ग्राम परसवाड़ा विद्युत मण्डल कार्यालय चिरईडोंगरी के अंतर्गत आता हैं यहां पर ही नहीं बल्कि इस कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों में इसी तरह की समस्या से नागरिक जूझ रहे हैं जनापेक्षा है सरकार शीघ्र ध्यान दें और नागरिकों की परेशानियों को दूर करें।

No comments:

Post a Comment