स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस फ्लॉप...? बच्चों और शिक्षकों की नहीं हो रही ऑनलाइन हाजरी... शासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे अधिकारी.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, October 14, 2022

स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस फ्लॉप...? बच्चों और शिक्षकों की नहीं हो रही ऑनलाइन हाजरी... शासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे अधिकारी..



रेवांचल टाईम्स - मंडला मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला जिले में शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है l खासकर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई लिखाई बुरी तरह चौपट हो गई है l शिक्षक मुख्यालय में नहीं रह रहे हैं लगातार अप डाउन कर जैसे-जैसे स्कूल पहुंच रहे हैं lसमय पर स्कूलों में शिक्षकों का नहीं पहुंचना और जल्दी भाग जाना अब आम बात हो गई हैl जिसकी वजह से बच्चों का भविष्य चौपट होता जा रहा हैl मुख्यालय में न रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है l यही वजह है कि सरकारी स्कूलों के अधिकांश शिक्षक मनमानी और लापरवाही करने पर उतारू हो गए हैंl इन्हें शासन-प्रशासन का पूरा संरक्षण प्राप्त हो रहा है यही वजह है कि मनमानी चरम पर पहुंच गई हैl कुछ दिनों पहले शासन से आदेश जारी हुए हैं कि सरकारी स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजरी शुरू की जावे लेकिन बताया जा रहा है कि सभी सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी का कार्यक्रम शुरू नहीं हो पाया है l बताया जा रहा है कि ऑनलाइन हाजरी लेने के लिए सिस्टम पूरी तरह अपडेट नहीं किया गया हैl जिसकी वजह से ऑनलाइन हाजरी नहीं ली जा रही है lऑनलाइन हाजरी से क्या शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा लोग लगातार सवाल कर रहे हैंl बहरहाल जो भी हो लेकिन फिलहाल तो इस प्रयोग को मध्यप्रदेश के मंडला जिले में भी शुरू करना चाहिए ताकि कुछ हद तक शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो सकेl इसके अलावा सतत निरीक्षण की व्यवस्था शासन प्रशासन द्वारा मंडला जिले के सरकारी स्कूलों की होना चाहिए.l शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच पड़ताल सरकारी स्कूलों के अलावा प्राइवेट स्कूलों की  

 जावे तो ज्यादा बेहतर होगा अनेक लोगों की मांग है कि सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी शुरू की जाए अप डाउन तत्काल बंद किया जाए और मुख्यालय में शिक्षकों को रहने के लिए निर्देश जारी किए जाएं ऐसी जन अपेक्षा है।

No comments:

Post a Comment