रेवांचल टाइम्स - आदिवासी जिले मंडला के विकास खण्ड वीजा दांडी में अधिकतर अधिकारी कर्मचारी अपने माफ़िक़ कार्यालय में आना जाना करते है न कोई देखने वाला है न कोई सुनने वाला है। जिले की मुखिया कलेक्टर आये दिन विकास खंड में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों की मुख्यालय में रहने का आदेशित किया था पर आज भी जिले के अनेंको विकास खंड में अधिकांश अधिकारी कर्मचारी अपडाउन करते है समय पर कार्यालय नही पहुँच रहे है और तो और कुछ तो कार्यालय पहुँचते ही नही है हमेशा ही कागज़ो में फील्ड करते रहते है।
वही शिवराज सरकार कि सर्वोत्तम योजना प्राकृतिक खेती में ग्रहण लग गया रवि फसल का सीजन शुरू हो चूका का है आत्मा कार्यालय मे जिला मंडला अधिकारी न होने से शिवराज सरकार कि किसान भाई को बीज वितरण नहीं हो पा रहा है कृषक विभाग जाकर मायूस हो खाली हाँथ लौट रहे है विभाग द्वारा कलेक्टर महोदया जी को अवगत कराया गया अभी तक कोई अधिकारी नहीं आया न ही किसी को प्रभार के लिए नियुक्त किया गया जिस कारण सरकार कि योजना चारो कोना चित पड़ी कृषक विभाग के चक्कर काट परेशान हो रहे बताया गया कि विगत तीन माह पहले आत्मा कार्यालय जिला मंडला अधिकारी रिटायर्ड हो गए है कोई आहरण वितरण अधिकारी न होने से विभाग कि गतिविधियों का संचालन नहीं हो पा रहा है अधिकारी न होने से विभाग कि योजना का लाभ कृषक को नहीं मिल रहा अधिकारी न होने से किसान भाई निराश हो खाली हाँथ लौट रहे।
तीन माह से नहीं मिला वेतन...
जिला अधिकारी न होने से कृषक परेशान है वही इस विभाग के कर्मचारियों को तीन माह बेतन न मिलने से घर कि स्तिथि डगमगा गई है यहाँ वहां से कर्ज ले जैसे तैसे गुजर बसर कर रहे।
No comments:
Post a Comment