शिकायत करता और पालकों के बीच हुए झगड़े में कुछ सवाल पैदा हो रहे हैं..
दैनिक रेवांचल टाईम्स सिवनी - शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल हथनापुर के स्कूल संचालन में हो रही लापरवाही को लेकर पहले शिकायत हुई अब हुआ झगड़ा और मामला पहुंच गया थाना।
स्कूल की कक्षा में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के दौरान लड़ते झगड़ते देखा गया है लेकिन शायद यह पहला मौका होगा जब स्कूल की कक्षा में विद्यार्थियों के पिता, ग्रामवासी आपस में लड़ते-झगड़ते, तू-तू, मैं-मैं करते एक दूसरे को गाली देते झुमा झपटी पर उतारू हो गए और मामला थाने तक पहुंच गया।
शिकायत करता ने ये शिकायत की थी।
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल हथनापुर के 2 शिक्षकों की स्कूल आने जाने , वित्तीय मामले में गोलमाल व 2 शिक्षको में से एक संतोष सनोडिया के पुत्र का ऑपरेटर के पद में आचनक नियुक्ति को लेकर शिकायत की गई थी।
पूर्व में ये शिकायत दर्ज कराई गई थी।
1 शिकायत करताओ द्वारा पूर्व में शिक्षकों के समय पर स्कूल न आने, मुख्यालय से दूर निवास करने, पढ़ाई में लापरवाही होने की शिकायत की थी, जिसके सीएम हेल्पलाइन के तीसरे लेवल में पहुंचने के बाद जांच की गई थी जांच अधिकारियों द्वारा शिकायत सही पाई गई थी और लेट आने वाले शिक्षकों को चेतावनी पत्र जारी किया गया था।
2 शिकायत की गई थी की स्कूल में साफ सफाई नहीं हों रही है तो उसकी जांच की गई और दूसरी जगह अटैच कर्मचारी को स्कूल पहुंचा कर सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू हुई।
3 एक शिक्षिका जिनकी वेतन हथनापुर से निकल रही थी और वे कहीं और सेवा दे रही थी
इस शिकायत के बाद शिक्षिका को वापस मूल स्थान में भेजा गया, जिससे स्कूल की पढ़ाई में सुधार आया।
ये थी झगड़े की मुख्य वजह।
गांव के कुछ ग्रामीणों सहित अजेश मिश्रा व ओम प्रकाश पांडे द्वारा स्कूल में नियमित रूप से शिक्षकों के नहीं आने, डेली अप-डाउन करने, पढ़ाई ठीक तरीके से नहीं कराए जाने की लगातार शिकायतें की जा रही थी। जिसके चलते पूर्व में भी वाद-विवाद हुआ था। वही शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल हथनापुर में पदस्थ अधिकांश शिक्षकों ने इससे परेशान होकर हाल ही के दिनों में अपना स्थानांतरण अन्यत्र स्कूल किए जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया गया।
मंगलवार को स्कूल के शिक्षकों से मिलने व स्थानांतरण रुकवाने संबंधित बात करने विधायक प्रतिनिधि आशु दुबे, ग्राम पंचायत हथनापुर के सरपंच शंकर दहिया व ग्रामवासियों में गिरीश मिश्रा, संतोष मालवीय, चिंटू सनोडिया, पुरुषोत्तम तिवारी आदि पहुंचे जब समान रूप से बात चल रही थी उसी दौरान शिकायतकर्ता अजीत मिश्रा व ओमप्रकाश पांडे स्कूल पहुंचे उनके पहुंचते ही मामला बिगड़ गया। देखते ही देखते वाद-विवाद बड़ा और गाली-गलौज और हाथापाई तक स्थिति पहुंच गई।
गांव के लोग शिकायत करता द्वारा बार बार शिकायत करने की बात शिकायतकर्ता से नाराज दिखे वहीं
पढ़ाई प्रभावित होने से परेशान
अक्टूबर माह में स्कूलों में पढ़ाई जब रफ्तार पकड़ी है वही हथनापुर के स्कूल में इन दिनों तिमाही परीक्षाएं चल रही हैं। इसके साथ ही कक्षा 9वी से कक्षा बारहवीं तक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई विवाद व शिक्षकों के मानसिक तनाव के चलते प्रभावित होने लगी। स्कूल में लगभग 345 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। ऐसे में यहां 11 शिक्षकों में से 9 शिक्षकों ने 30 सितंबर को शासन के ऑनलाइन स्थानांतरण पोर्टल में हथनापुर स्कूल से कहीं भी अन्य स्कूल में अपना स्थानांतरण किए जाने का आवेदन किया। इसकी खबर अभिभावकों व ग्रामीणों को जैसे ही लगी वैसे ही पढ़ाई प्रभावित होने की आशंका से गांव के ग्रामीण भी गांव के दो शिकायतकर्ताओं के खिलाफ हो गए। गांव दो गुट में पड़ गया। ग्रामीणों का कहना है कि एन वार्षिक परीक्षा का समय नजदीक आ रहा है। ऐसे में स्कूल में एक साथ 9 शिक्षक चले जाएंगे तो निश्चित रूप से पढ़ाई प्रभावित होगी।
लापरवाही बरते जाने समेत अन्य आरोप-प्रत्यारोप लगाने के चलते मंगलवार को स्कूल के क्लास रूम में जमकर हंगामा हुआ। दो गुटों में ग्रामीण बंट गए और एक दूसरे पर गाली-गलौज करने के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। किसी तरह से विवाद सुलझाया गया। वही स्कूल में व्यवधान उत्पन्न होने पर स्कूल की प्रभारी प्राचार्य शिक्षकगण लखनवाडा थाना पहुंचे। जहां गांव के दो ग्रामीणों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई। वहीं इस मामले की शिकायत कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों से भी कर दी गई है।
ये शिकायत की गई थाने व विभाग में
विवाद के बाद स्कूल की कक्षाओं में अभद्रता किए जाने पर स्कूल की प्रभारी प्राचार्य शिक्षकगण व ग्रामवासियों ने लखनवाडा थाना पहुंचकर दोनों शिकायतकर्ता कि नामजद शिकायत दर्ज कराई। आज 11 बजे विद्यालय में बैठक रखी गई थी जिसमें शिकायतकर्ता के द्वारा झगड़ा किया गया,सभी ने शिकायत में लिखा कि स्कूल के खिलाफ गलत जानकारी देकर स्कूल की छवि को धूमिल किया जा रहा है। झूठी शिकायतें लगातार की जा रही हैं। संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की गई।
इस मामले में ग्राम पंचायत हथनापुर शंकर दहिया सरपंच ने बताया कि स्कूल में आज हंगामा हुआ है। परेशान शिक्षकों ने अपना स्थानांतरण करवाने का आवेदन किया है, जिससे विद्यार्थी, अभिभावकगण परेशान हैं। इसके चलते शिकायतकर्ताओं के खिलाफ लखनवाड़ा थाना में मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई गई है।
वहीं इस मामले में शास. उच्च. माध्यमिक विद्यालय हथनापुर हेमा मिश्रा प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि मंगलवार को 11:30 बजे दोनों शिकायतकर्ता स्कूल पहुंचे। इससे पहले भी इनके द्वारा स्कूल में व्यवधान उत्पन्न किया गया था। जिसके चलते 9 शिक्षकों ने स्थानांतरण फार्म भरा है। स्कूल के 2 शिक्षक एसके सनोडिया, डीजे सनोडिया दोनों को गाली दी। व गांव के ग्रामीण पुरुषोत्तम तिवारी को भी अपशब्द कहा। इस मामले की शिकायत लखनवाड़ा थाना में की जा चुकी है।
अब सवाल उठता है की
1 परीक्षा चलते में प्राचार्य द्वारा बैठक क्यों बुलाई गई?
2 वाद विवाद में उपस्थित शिक्षको को तो परीक्षा कक्ष में होना चाहिए था वे परीक्षा छोड़ झगड़े में क्यों थे?
3 जब शिकायत 2 शिक्षकों की की गई थी तो बाकी शिक्षक क्यों स्थानांतरण चाहते हैं?
4 क्या स्कूल समय से नहीं आने की शिकायत के कारण स्थांतरण चाहते है शिक्षक?
5 क्या ये सभी शिक्षक ऑपरेटर की भर्ती के मूक समर्थक हैं क्या इस की जांच नही होना था?
6 क्या किसी भी शिकायत की जांच किए बिना ही उसको झूठी कहना सही है?
7 जब शिक्षक भी स्थान्तरण चाहते हैं जिसका आवेदन वे कर भी चूके है और शिकायत करता भी यही चाहता है तो फिर शिकायत से परेशानी क्यों?
No comments:
Post a Comment