खून के प्यासे मित्रो ने ही मित्र के खून से बुझाई प्यास किया लहूलुहान...मामला वीजादांडी का.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, October 14, 2022

खून के प्यासे मित्रो ने ही मित्र के खून से बुझाई प्यास किया लहूलुहान...मामला वीजादांडी का..









रेवांचल  टाइम्स - मंडला आदिवासी जिले में अपराध में दिन व दिन में बढ़ोत्तरी हो रही है इसके पीछे की वजय नशा, बेरोजगारी बुरी लत, जानकारी के अनुसार खून के प्यासे मित्रो ने मित्र के खून से बुझाई प्यास किया लहूलुहान थाना बीजाडांडी अंतर्गत उदयपुर में  पैसा कि कहासुनी में मित्रो ने  मित्र पर राड से जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया पीढ़ित  कि शिकायत में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के तहत 342,294,323,506,34 मामला  कायम किया शिकायत अनुसार ट्रक मालिक अंचल नामदेव पिता होतीलाल नामदेव समय 6बजे जबलपुर से बीजाडांडी घर आ रहे थे गत बुधवार 8बजे के आसपास  शिवा ढाबा के सामने खड़े कपिल साहू और लकी यादव ने आवाज दे रोक कर गंदी गंदी गाली दे बोला मेरा पैसा कब देगा कम्पनी में पैसा फसा है मिलते ही  दे दूंगा कहासुनी होते होते झिनकाझपटी होने लगी इसी बीच उदयपुर निवासी कपिल साहू एवं लकी यादव एक राय होकर सिर पर राड से हमला कर दिया जैसे तैसे परिचित के लोगो के बीच बचाव करते जान बचा कर भागा हमलवर कह रहे थे आज तो बच गया जान से मार डालते कि धमकी दे रहे थे बताया गया कि पीढ़ित के सिर पर 6-7टांका लगे जो बहुत गंभीर है सिटीस्केन होना है पुलिस 307कायमी नहीं है पीढ़ित का कहना जानलेवा हमला हुआ पुलिस खाना पूर्ति कर हमलवारों के होंसले बुलंद कर रही मेरे लिए जान का खतरा बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment