रेवांचल टाईम्स - जिले में जगह जगह बिक रही अबैध शराब को लेकर इन दिनों स्थानीय पुलिस कार्यवाही कर रही है प्रदेश के मुखिया के आदेश के अनुसार नशा मुक्ति के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मंडला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देश पर में थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार दबिश देकर कार्यवाही की जा रही हैं।
अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए विभिन्न थानों द्वारा 20 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिसमें 20 आरोपियों से कुल 188 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया। साथ ही ऐसे स्थानों की चेकिंग की जाकर दबिश दी जा रही हैं। जहां शराब पिलाने एवं पीने के लिए लोगों का जमावड़ा बन जाता है।
मंडला पुलिस के द्वारा कार्यवाही के साथ-साथ आम जनता एवं बच्चों के बीच नशे से मुक्ति पाने हेतु जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल, कॉलेज, बाजार, धार्मिक स्थलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सोशल मीडिया ।आदि में प्रचार प्रसार किया जा रहा है
No comments:
Post a Comment