फिर लगा मंहगाई का झटका, घरेलू सिलेंडर एक हजार के पार पहुंचा तो कमर्शियल सिलेंडर के भी बढ़े दाम - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, May 19, 2022

फिर लगा मंहगाई का झटका, घरेलू सिलेंडर एक हजार के पार पहुंचा तो कमर्शियल सिलेंडर के भी बढ़े दाम



रेवांचल टाइम्स: देश में एक बार फिर महंगाई की मार आम आदमी पर पड़ने वाली है. क्योंकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) यानी 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों (LPG Price) में बढ़ोत्तरी की गई है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) की कीमत में 3 रुपये 50 पैसे की वृद्धि की गई है. देश में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अब 1000 रुपये से अधिक हो चुके हैं. बता दें कि इससे पहले 7 मई के दिन घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder Price Hike) के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी. बता दें कि 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोत्तरी की गई है.

घरेलू सिलेंडर का कहां कितना है रेट?

दिल्ली- 1003 रुपये
मुंबई- 1003 रुपये
कोलकाता- 1029 रुपये
चेन्नई- 1018 रुपये 

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम

दिल्ली- 2354 रुपये
मुंबई- 2306 रुपये
कोलकाता- 2454 रुपये
चेन्नई- 2507 रुपये 

इस महीने 2 बार बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

बता दे कि इससे पहले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 7 मई को 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी. इसकसे बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये तक पहुंच गया. वहीं इससे पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 102 रुपये की वृद्धि की घई थी जिसके बाद इसकी कीमत 2253 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गई थी.

No comments:

Post a Comment