रेवांचल टाईम्स - अपने संगठन के विस्तार व विभिन्न सामाजिक मुद्दों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करने अपने एक दिवसीय प्रवास पर आये भारतीय सेन समाज के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश बंदेवार का कांहीवाडा में प्रदेश महामंत्री म.प्र.केश शिल्पी बोर्ड सिवनी जिले के सदस्य संतोष बंदेवार के निवास स्थान पर शाल श्रीफल ओर फूलमाला व वस्त्र देकर स्थानीय समाजिक बंधुओं द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभी बंधुओं से चर्चा के दौरान समाज के ज्वलंत मुद्दों पर पर कार्य करने की अपील करते हुये साथ ही समाजिक एकता व अखंडता से रहने की बात कही।
इस अवसर पर सेन समाज के सतीष बंदेवार, पूर्व कोषाध्यक्ष सोनू बंदेवार,लाल सिंह बंदेवार, राजकुमार बंदेवार,श्याम बंदेवार,विशाल बंदेवार,विक्की बंदेवार, दुर्गेश बंदेवार,गुरु बंदेवार, जतिन बंदेवार, आदर्श बंदेवार सहित समाजिक बंधु विशेष रूप से उपस्थित थे।
विडियो
No comments:
Post a Comment