रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बहुल्य जिला मंडला के विकास खण्ड मोहगांव थाना इलाके के ग्राम पता देई ग्राम में पति पत्नी और नातिन की हत्या की जानकारी प्राप्त हुई है पुलिस मौके पर मौजूद वही घटना की जांच में जुटी मृतक तीनों छत पर सो रहे थे पत्नी का सिर गायब एक ही परिवार के तीन लोगों की गई हत्या के पीछे की जानकारी जुटाने मोके में पुलिस बल पहुँच चुका पूरे गाँव मे सनसनी मची हुई है।
No comments:
Post a Comment