मंगलवार के दिन अपनाएं ये उपाय
मंगल शब्द का मतलब ही शुभ होता है. इसलिए कोई भी शुभ काम की शुरुआत लोग मंगलवार के दिन ही करते हैं. मंगलवार के दिन इन 10 खास नियमों का पालन करने से राम भक्त हनुमान की कृपा प्राप्त होती है.
मंगलवार के नियममंगलवार के दिन सुबह हनुमान जी के श्री रूप के मस्तक का सिंदूर दाहिने हाथ के अंगुठे से लेकर सीता माता के चरणों में लगा दें. क्योंकि हनुमान जी के आराध्य देव श्री राम और माता सीता हैं.
मंगलवार की शाम को स्नान करके हनुमान जाएं और शुद्ध घी का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़े. दीपक जलाने के लिए यदि आप चमेली के तेल का इस्तेमाल करेंगे तो और भी शुभ होगा. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आप के जीवन में खुशियां लौट आयेंगी.
हनुमानजी को प्रसन्न करने का सबसे आसान तरीका है उनको तुलसी के पत्तों की माला पहनाएं. जो कि उन्हें अत्यंत प्रिय है.
हनुमान जी को गुड़ चने, केले और लड्डू का भोग भी अति प्रिय है. मंगलवार को यह बंदरों को खिलाएं. इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.
मंगलवार के दिन रामायण और रामचरितमानस की चौपाइयां पढ़ने से भी भगवान हनुमान प्रसन्न होते हैं.
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सवा किलो आटे का रोट तैयार करें. इसमें घी डालें और चीनी के साथ तुलसी पत्ते डालें. किसी मंदिर में जाकर बालाजी को भोग लगाएं. हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें. बाद में इसे गायों को खिला दें.
No comments:
Post a Comment