पांच साल बाद बना दुर्लभ त्रिग्रही योग, इन जातकों को मिलेगा फायदा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, November 21, 2023

पांच साल बाद बना दुर्लभ त्रिग्रही योग, इन जातकों को मिलेगा फायदा

  




हर ग्रह निश्चित समय में राशि परिवर्तन करता है और अन्‍य ग्रहों (Astrology) के साथ मिलकर शुभ-अशुभ योग बनाते हैं. इस महीने वृश्चिक राशि में त्रिग्रही योग (trigrahi yoga) बन रहा है. वृश्चिक राशि में सूर्य, मंगल और बुध ग्रह की मौजूदगी त्रिग्रही योग बना रही है. 5 साल बाद ऐसा योग बना है जब ये तीनों प्रमुख ग्रह वृश्चिक राशि में मौजूद हैं. इस तरह वृश्चिक राशि में इन ग्रहों की युति से बना पॉवरफुल त्रिग्रही योग सभी 12 राशि वालों पर बड़ा असर डालने वाला है. विशेष तौर पर 3 राशि वाले जातकों को सबसे ज्‍यादा लाभ होगा. आइए जानते हैं कि यह त्रिग्रही योग किन राशि वालों के लिए शानदार साबित होने वाला है.

त्रिग्रही योग बदलेगा भाग्‍य
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों के लिए यह त्रिग्रही योग बहुत शुभ रहेगा. इन जातकों को नया घर या नई गाड़ी का सुख मिल सकता है. हाल ही में मिला पैसा आपको निवेश करने के लिए प्रेरित करेगा. भौतिक सुख मिलेगा. करियर में कोई बड़ा मौका मिल सकता है. विशेष तौर पर रियल स्टेट, जमीन-जायदाद से जुड़ा काम करने वालों को बड़ा मुनाफा हो सकता है.



मकर राशि: मकर राशि वालों को त्रिग्रही योग बहुत शुभ फल देगा. इन लोगों की इनकम बढ़ेगी. आय में हुई बड़ी बढ़ोतरी आपके बैंक बैलेंस में इजाफा करेगा. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. धन कमाने के नए-नए स्‍त्रोत मिलेंगे. गजब का आत्‍मविश्‍वास रहेगा. सम्‍मान बढ़ेगा. रुकी हुई योजनाएं फिर से चल पड़ेंगी. निवेश के लिए समय अच्‍छा है.

कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों के लिए त्रिग्रही योग का बनना शुभ फल देगा. नौकरी हो या कारोबार लाभ मिलना तय है. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है या मौजूदा नौकरी में पदोन्‍नति मिल सकती है. कोई बड़ी डील पक्‍की होने के योग हैं. वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं. बेरोजगारों के लिए समय अच्‍छा है. मनपसंद रोजगार मिलेगा. ऑफिस में सहयोगियों के साथ अच्‍छा तालमेल रहेगा.

No comments:

Post a Comment