रेवांचल टाईम्स - एक तेज रफ़्तार हाईवा जो कि यमराज बनते हुए मोटरसाइकिल को ली अपनी चपटे में, चालक ने कूदकर बचाई जान, साइकिल सवार बुर्जुग ही हालत नाजुक खितौला थाना अंतर्गत निजी होटल के सामने रात की घटना
खितौला थाना अंतर्गत एक निजी होटल के पास रविवार रात नशे में धुत्त हाइवा के चालक ने जमकर कोहराम मचाया। ग़लत साइड में आकर हाइवा के चालक ने पहले साइकिल सवार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया। हाइवा का चालक फिर भी नहीं रूका। उसने मोटरसाकिल चालक को अपनी चपेट में ले लिया। मोटरसाइकिल सीधे हाइवा के नीचे जा घुसी। दो पहिया वाहन चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं हादसे में घायल साइकिल चालक बुर्जुग मेडिकल में भर्ती है, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के नशे में धुत्त चालक वाहन छोडकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज उसकी तलाश में जुटी है।
ये है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक खितौला निवासी शेख अब्दुल (65) साइकिल से सिहोरा जा रहे थे। रात 9 बजे के लगभग वह एक निजी होटल के पास पहुंचे, तभी सिहोरा तरफ से रहा हाइवा क्रमांक एमपी 21 एच 0963 अनियंत्रित हो गया। हाइवा के चालक ने उन्हें सीधे जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही बुर्जुग साइकिल सहित हवा में उछल गए। सडक पर गिरते ही उनका सिर फट गया। इसके बाद भी हाइवा नहीं रूका, उसने सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार विवेक विश्ववकर्मा (35) निवासी वार्ड नंबर 16 को अपनी चपेट में ले लिया।
हाइवा में घुसी मोटरसाइकिल, युवक ने कूदकर बचाई जान
हाइवा की गति इतनी तेज थी मोटसाइकिल वाहन के नीचे घुस गई। विवेक मोटसाइकिल से तत्काल कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। हादसे के बाद नषे मंे धुत्त हाइवा का चालक वाहन छोडकर भाग गया। मौके पर पहुंची खितौला पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बुर्जुग की हालत गंभीर होने पर डाॅक्टर ने उन्हें मेडिकल रैफर कर दिया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 279,337 184 मोटर व्हीकल एक्ट का मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment