सभी दलों के प्रयात्सी एवं कार्यकर्ता कर रहे है ईवीएम की निगरानी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, November 21, 2023

सभी दलों के प्रयात्सी एवं कार्यकर्ता कर रहे है ईवीएम की निगरानी


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला विधानसभा चुनाव के बाद evm को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है इसके लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज मंडला में स्ट्रांग रूम बनाया गया है,जहाँ सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन ने सीसीटीवी के जरिए evm की मॉनिटरिंग के लिए एक काउंटर बनाया है, काउंटर से गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर कमलेश तेकाम अपने समर्थकों के साथ EVM पर निगरानी कर रहे हैं उन्हें कड़े सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम के बाहर प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम किए हुए है!

No comments:

Post a Comment