मंडला जिले की जनपद घुघरी की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार चरम सीमा में सरकारी योजनाएं का हो रहा है भारी घोटाला - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, October 15, 2023

मंडला जिले की जनपद घुघरी की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार चरम सीमा में सरकारी योजनाएं का हो रहा है भारी घोटाला






दैनिक रेवांचल टाईम्स - मण्डला आदिवासी बाहुल्य जिले में ग़बन और भ्रष्टाचार आम बात हो चुकी है रिश्वत से लेकर सरकारी योजनाओं में कैसे ग़बन और घोटाला किया जाता है ये मंडला जिले की जनपदों में संचालित ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव रोज़गार सहायक और उपयंत्री से सीखे की काम कहा हुआ कैसे हुआ और कौन काम किया जो काम हुआ उसमे जिन मजदूरों की नाम की हाजरी लगाई गई उनको राशि मिली ही नही या फिर उनको पता ही नही चला कि उनसे ग्राम पंचायत ने काम लिया उसमे वो काम भी कर लिए और उनके नाम पर सरकार से जो मजदूरी आई वो उन तक नही पहुँची पंचायत की ग्रामो में कुछ ऐसे भी काम किये जाते है जो पंचायत दर्पण में पूर्ण दिखाई पड़ते है पर उस स्थान में नही दिखाई पड़ते है और पंचायत ने मैटेरियल मंगाया पर लगाया नही मजदूर आये काम हुआ मजदूरी निकल गई पर जिस जगह में ऑनलाइन काम को पूर्ण बता दिया उस जगह में काम ही नही दिखाई पड़ रहा हैं।मंडला जिला मुख्यालय से महज 50 किलोमीटर की दूरी में बसा जनपद पंचायत घुघरी जो आजकल  जनता और मीडिया की सुर्खियां में बना हुआ है। इस जनपद की ग्राम पंचायत गरैया जो कि जिम्मेदार सरपंच सहवे बाई, सचिव रज्जन परस्ते रोजगार सहायक वंदना नरते और उपयंत्री विजय झरिया ने ग्राम पंचायत को भ्रष्टाचार का गढ़ बना रखा हुआ जहाँ कि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार करना आम बात सी हो गई है, जिस कारण से ग्राम पंचायत और उनके जिम्मेदार आये दिन सुर्खियों में बने हुए है।यहां आये दिन इस जनपद पंचायत में भ्रष्टाचार के मामले उजागर होते रहते हैं। ये मामले प्राय: जनपद स्तर के हों या फिर ग्राम पंचायत के मामले हों। इस जनपद पंचायत में भ्रष्टाचार के और गबन के मामले पूर्व में भी कई बार देखने को मिले हैं। जहाँ पर तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लेकर सरपंच तक जेल की हवा ख़ा चुके है पर ये सुधरने का नाम नही ले रहे हैं, इसके बाद भी इस क्षेत्र के सरपंच सचिव रोजगार सहायक बड़े बेखौफ तरीके से भ्रष्टाचार एवं गबन को अंजाम देने से नहीं चूकते हैं। ऐसा ही मामला जनपद पंचायत घुघरी के गरैया का है जहां पर रोजगार सहायक सचिव एवं सरपंच व पंचों के द्वारा शासकीय अधिकारियों के साथ सांठगांठ करके हितग्राही मूलक बुधराम पिता स्व. श्री गनेशा के पड़तभूमि मेढ़ बंधान का स्वीकृति दिनांक 29-5-2023 को हुआ। मस्टर रोल संख्या 14332/ 16549/ 15550/16551 जिसकी राशि एक लाख 90 हजार 145 रुपये। व  दूसरा हितग्रामी मुनीराम पिता स्व. श्री छिन्देलाल सिंह के पड़तभूमि व मेढ़ बंधान की स्वीकृति 23-5-2023। मस्टर रोल संख्या 16831, 14330, 16833, 16832 और 13419 जिसकी स्वीकृति 1 लाख 91 हजार 145 रुपये वहीं हितग्रामी बानेलाल कुम्हरे पिता स्व. श्री जन्नू के पड़तभूमि व मेढ़ बंधान दिनांक 23-5-2023 को मस्टर संख्या 16547, 14331, 16548 जिसकी स्वीकृति 1 लाख 44 हजार 359 रुपये अंकित है जो कि  रोजगार सहायक, सरपंच सचिव, पंच व मेट के द्वारा हितग्राहियों के पड़तभूमि व मेढ़ बंधान का कार्य आज दिनांक तक नहीं हुआ है और रोजगार सहायक, सचिव, सरपंच, उपयंत्री, पंच व मेट की मिलीभगत से हितग्राहियों की शासकीय राशि को गबन किया गया है वही स्थानीय लोगो ने जिले के मुखिया को लिखित शिकायत दिया है जिसमे पंचायत के जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप लगाए गए  है जिम्मेदारों पर जांच की मांग की गई है

No comments:

Post a Comment