सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार मनाया जायेगा नवरात्रि पर्व - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, October 15, 2023

सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार मनाया जायेगा नवरात्रि पर्व




रेवांचल टाइम्स मण्डला सनातन घर्म की परम्परा विधि विधान से नवरात्रि पर्व को भव्य रूप देकर मातृ शक्तियों ने मंडला जिले को  एक नया संदेश देकर धर्म के प्रति  जागरूक एवम उपदेश देने का काम किया है सभी मातृ शक्ति मां की आराधना करके सभी लाल रंग के  वस्त्र धारण कर नर्मदा माता की पूजा  अर्चना कर प्रथम दिन नवरात्रि का केसे बनाए जाता है यह उपदेश दिया जो की सनातन धर्म संस्कृति के लिए बेहद जरूरी है साथ ही इन मात्र शक्तिओ ने घट स्थापना कर यह बताने का प्रयास किया है कि मां जगत जननी को लाल वस्त्र ही प्रिय है उसी के प्रतीक स्वरुप हम सभी लाल वस्त्र पहने हुए है इस पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिये  सिध्द दुर्गोउत्सव समिति बड़ी खेरी का योगदान रहा है

No comments:

Post a Comment