दैनिक रेवांचल टाइम्स - जबलपुर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के महासचिव डॉक्टर सत्येंद्र यादव के द्वारा चलाए जा रहे हैं मंदिर बचाओ जमीन बचाओ आंदोलन के जन समर्थन हेतु पूरे विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर जन समर्थन पाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि 10 अक्टूबर को पनागर बस स्टैंड में दोपहर 12:00 बजे से होने जा रहे एकदिवसीय धरना प्रदर्शन मैं जन नागरिकों की भागीदारी हो सके यह धरना प्रदर्शन पनागर क्षेत्र के सभी मतदाता बंधु की आवाज बन सके इसीलिए पनागर विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिक वंधुओ को 10 अक्टूबर को पनागर बस स्टैंड पहुंचने का निमंत्रण दिया जा रहा है यह जन जागरण अभियान लोगों को जागरूक करने के लिए छेड़ा गया है यह जन जागरण पदयात्रा से लोगों का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है पनागर क्षेत्र के नागरिक बंधु इस आंदोलन में सम्मिलित होने का आश्वासन भी दे रहे हैं और साथ ही जो भी सदस्य एवं नागरिक इस जन जागरण अभियान में सम्मिलित है उन सभी सदस्यों को भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे हैं जिससे कार्यकर्ताओं में भी उत्साह बढ़ा हुआ है आज शनिवार 7 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे डॉ सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में ग्राम इमलई से पूजन अर्चन करने के पश्चात मंदिर बचाओ जमीन बचाओ आंदोलन की जन जागरण पदयात्रा आरंभ हुआ जो ब्रह्मनोदा बिजोरी बिजोरा बहर फूटा ताल गांव से होते हुए किवलारी गांव में आज की जन जागरण पद यात्रा को विश्राम दिया गया
आज की मंदिर बचाओ जमीन बचाओ आंदोलन के जन जागरण पदयात्रा में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के महासचिव डॉक्टर सत्येंद्र यादव लखन पटेल विनोद पटेल जबलपुर सेवादल प्रवक्ता जितेंद्र यादव जुनैद अंसारी ताहिर खोखर रमेश पटेल ओम नाथ चौधरी अनारी कोरी विपिन चौधरी हरिप्रसाद पटेल बंटू चौधरी अनुज चौधरी विकास रजक मनोज पटेल यूनुस मंसूरी भैया लाल यादव रीना सिंह रीता यादव लीला चौधरी भानुप्रिया सिंह सुधा बृ झा लिया धनंजय चौधरी महावीर कोरी सोनू कोरी अनिल पटेल बेडी लाल पटेल बंटी त्यागी सौरभ पटेल हेमराज चौधरी मिथुन यादव राजेश यादव सहित अनेक कार्यकर्ता क्षेत्रीय नागरिक महिला एवं पुरुष उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment