दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी ..पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार शुक्रवार को डिंडोरी जिले के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन डिंडोरी में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा की उपस्थिति में पुलिस बल को फिट रखने के लिए आधुनिक व्यायाम शाला, जिम का शुभारंभ किये। आईजी महोदय ने कहा कि पुलिस कर्मियों के फिट रहने के लिए मुख्यालय स्तर से भी समय समय पर आदेश जारी किए जाते है। वर्तमान समय में फिटनेट की महत्ता को ध्यान में रखते हुए डिंडोरी पुलिस लाईन में व्यायाम शाला की सौगात पुलिसकर्मियो को दी जा रही है, जिससे पुलिस कर्मियों को शरीर की फिटनेस को बढ़ाने का मौका मिलेगा। जिम पुरुष पुलिसकर्मियों एवं महिला पुलिस कर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक दृढ़ता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा ।
चुस्त दुरुस्त रहना आवश्यक
पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों के कार्य की अधिकता के चलते वे अपनी सेहत पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। कई पुलिस कर्मियों का वजन बढ़ गया है। जिसे कम करना काफी जरूरी है। इतना ही नहीं सेहतमंद रहने से काम में फुर्ती आएगी। वहीं अपराधियों की धरपकड़ में भी चुस्त दुरुस्त दिखाई पड़ेंगे।
जिम के रख रखवा एवं संचालन हेतु रक्षित निरीक्षक श्रीमती मनोरमा बघेल को निर्देशित किया गया,कार्यक्रम में सूबेदार कुंअर सिंह उलाड़ी एवम पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment