दैनिक रेवांचल टाइम्स - हरदा ग्राम छिदगांव तमोली मे नव दुर्गा उत्सव कतिया समाज समिति द्वारा जगत जननी माँ जगदंबा विराजमान है माता रानी के पांडाल मे छिदगांव तमोली तिनका सामाजिक संस्था कराटे परिवार अनिल मल्हारे द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता का विषय कन्या भ्रूण हत्या महिला हिंसा बाल विवाह पर बालिकाओ ने आकर्षक रंगोली बनाई गईं। बाल विवाह पर रंगोली बनाकर पहलें पढ़ाई फिर विदाई का संदेश दिया। निर्णायक समिति ने सभी रंगोली का अवलोकन किया। जिसमे प्रथम स्थान पर भाग्यश्री ढोके कन्या भ्रूण हत्या पर बनाई, द्वितीय स्थान पर निकिता काजवे बाल विवाह पर बनाई, तृतीय स्थान पर पायल काजवे बाल विवाह पर बनाई। इन विजेताओ को कोच अनिल मल्हारे व समिति के ऊर्जावान कार्यकर्त्ता द्वारा मंच से ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही रागनी ढोके और साधना ढोके ने महिला हिंसा पर सुंदर रंगोली बनाई जिन्हे पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया। समिति द्वारा दस रुपये व कतिया समाज के वरिष्ठ समाज सेवी केवलराम सेजकर द्वारा पांचो बालिकाओ को 21 - 21 रुपये दिए। ट्रॉफी व रुपये पाकर बालिकाओ का चेहरा ख़ुशी से खिल उठा। रंगोली प्रतियोगिता मे तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी व सचिव मना मंडेलकर का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर अशोक मल्हारे,बलराम दोनगे, मेहरसिंह ढोके,ओमकार ढोके, गोविन्द काजवे,आदर्श मल्हारे, गणेश काजवे, लक्की मल्हारे राजा ढोके,उपस्थिल रहे।
Saturday, October 21, 2023

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
ग्राम छिदगांव तमोली रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओ को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया
ग्राम छिदगांव तमोली रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओ को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment