दो बैटरी चोर गिरफ्तार, 75 हजार का मसरूका हुआ जप्त, जप्त सामग्री 02 बैटरी, पेचकस, पाना एवं 01 मोटर साइकिल शामिल - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, October 21, 2023

दो बैटरी चोर गिरफ्तार, 75 हजार का मसरूका हुआ जप्त, जप्त सामग्री 02 बैटरी, पेचकस, पाना एवं 01 मोटर साइकिल शामिल


रेवांचल टाईम्स - मंडला पुलिस चौकी हृदयनगर थाना महाराजपुर में दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को फरियादी अभिषेक ठाकुर पिता श्री तारेंद्र उम्र 30 साल निवासी खरदेवरा द्वारा रिपोर्ट किया कि दिनांक 18 एवं 19 अक्टूबर की दरमियांनी रात घर के अंदर कमरों में रखी दो ट्रैक्टर की बैटरी रखी थी जो दिनांक 19 अक्टूबर के सुबह उठकर देखा तो कमरे का दरवाजा खुला था अंदर के कमरे में रखी दो बैटरी कीमती करीब ₹20000 की कमरे के अंदर नहीं थी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस थाना महाराजपुर में अपराध क्रमांक 507/23 धारा 457, 380 आईपीसी कायम किया जाकर मामले का अनुसंधान किया जाकर अज्ञात आरोपी एवं बैटरी की तलाश करने के दौरान वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को मोटरसाइकिल पर बीच में बैटरी रख कर ले जाते पाए जाने पर रोक कर पूछताछ करने पर बैटरी के संबंध में सही जानकारी न देने पर हिकमतमली से पूछताछ की गई जिन्होंने ग्राम खडदेवरा से दो बेटियों को चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी दिलीप कुमार नंदा पिता मोहनलाल उम्र 20 साल एवं सचिन नंदा पिता भवन लाल नंदा उम्र 19 साल दोनों निवासी ग्राम गंगोरा पुलिस चौकी अंजनिया थाना बम्हनी जिला मंडला के कब्जे से ट्रैक्टरों की दो बैटरी, बैटरी खोलने में प्रयुक्त पेचकस पाना एवं एक मोटरसाइकिल कुल कीमती ₹70,000 का मशरूका बरामद किया जाकर आरोपियों को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है. 


    उक्त कार्यवाही एसडीओपी मंडला अर्चना अहीर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुर श्रीमती ममता परस्ते, Si जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी हृदयनगर, Asi दुर्गा प्रसाद बिसेन, Asi रामकृष्ण बघेला, hc  देवी सिंह मरकाम, hc कोमल वरकडे, hc संतलाल, hc भूधर, आरक्षक रतीराम, सुंदर, विजय, नंदलाल, पुष्पा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment