कुडामैली में नेशनल हाईवे के ढाबो और दुकानों पर धलल्ले से बिक रही देशी विदेशी शराब... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, October 18, 2023

कुडामैली में नेशनल हाईवे के ढाबो और दुकानों पर धलल्ले से बिक रही देशी विदेशी शराब...


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले भर में बिना लाइसेंस की अवैध शराब की बिक्री पर  रोक लगाने का दावा जिले के जनप्रतिनिधि तथा सरकार के बड़े नेता करते रहते हैं परंतु फिर भी ढाबों, किराना दुकानों, पान दुकानों में खुलेआम देशी विदेशी शराब की बिक्री आम बात हो चुकी है इन अवैध कारोबार पर रोक प्रशासन नहीं लगा पा रहा है, नारायणगंज जनपद अंतर्गत कुडामैली और आसपास के ढाबों और किराने की दुकानों पर देश और अंग्रेजी शराब अवैध तरीके से खुले आम बेची जा रही है, सबसे खास बात यह है कि इस संबंध में पुलिस विभाग के आलाधिकारियों को जानकारी है, लेकिन उसके बाद भी वे शराब का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि यह ढाबे कुछ नेताओं के है, इस कारण से अवैध शराब कारोबारियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं।


पुलिस प्रशासन सुस्त, आचार संहिता का उलंघन

    वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग व आबकारी विभाग द्वारा शराब माफियाओं को नगर में संरक्षण दिया जा रहा है, जब कि जिले में धारा 144 लागू है तथा आदर्श आचार संहिता भी लग चुकी है उसके वावजूद पूरे क्षेत्र में शराब की अवैध रूप बिक्री कुडामैली व आसपास  क्षेत्र के ढाबों पर सुबह से शाम तक परोशी जा रही है शराब, इसके अलावा नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्मैक, गांजा का व्यवसाय भी हो रहा है, जिससे बच्चों से लेकर युवा वर्ग बर्बाद हो रहा है, वहीं नशे के आदि हो चुके लोगों द्वारा आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है तथा सड़क दुघर्टना में बढ़ोतरी हो रही है। और दूसरी और विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है।

No comments:

Post a Comment