दो स्थायी वारंटियो को थाना निवास पुलिस ने किया गिरफ्तार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, October 18, 2023

दो स्थायी वारंटियो को थाना निवास पुलिस ने किया गिरफ्तार


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपराधिक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित करते हुए अधिक से अधिक वारंट तामील करने के लिए एवं लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिये गयें हैं। पुलिस थाना निवास द्वारा स्थायी वारंटियो एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी निवास निरीक्षक सुरेश सिंह सोलंकी के नेतृत्व में टीम गठित कर फरार वारंटियो के गिरफ्तार हेतु लगाया गया है। पुलिस टीम द्वारा दौराने कार्यवाही माननीय न्यायालय निवास के प्रकरण क्र.792/17 धारा 379 ipc मे 07 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी एवं  प्रकरण क्र.4/23 धारा 354,294,506ipc 7/8 पक्सो act में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है। 

स्थाई वारंटी गिरफ्तार करने में थाना निवास के सहायक उप निरीक्षक अरुण आर्मो ,प्र,आर, राजेंद्र सिंह, आरक्षक सेमसिंह,आरक्षक रवि मरावी  की मुख्य भूमिका रही हैं।

No comments:

Post a Comment