चारों तरफ पान ठेलो,बजार की चाय की दुकानों, सब्जी बाजार, सहित आसपास गांवो से आ रही यहां पर सट्टा पट्टी
रेवांचल टाईम्स - मण्डला, नैनपुर में बस स्टैंड, थाने के सामने, और वार्ड नं 10 बाजार मोहल्ला और नैनपुर के समीपस्थ ग्राम पिण्डरई थाना नैनपुर जिला मण्डला मैं दिनों यहां पर चारों तरफ बैखौफ, बेधड़क, और बेरोकटोक धड़ल्ले के साथ सट्टा पट्टी का अवैध कारोबार अपने पूरे शबाब पर दिखाई दे रहा है। यहां के प्रबुद्ध नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गत दिनों मीडिया को बताया है कि ग्राम पिण्डरई पुलिस थाना नैनपुर मैं पूरे बजार क्षैत्र में बगैर किसी डर और भय के सट्टा पट्टी का कारोबार खुल्लम खुल्ला चल रहा है,यहां पर चारों तरफ कहीं पर भी निगाहें दोडाओ सट्टा पट्टी लिखते और लिखवाने वालों की भीड़ दिखाई देंगी।यहां पर विगत काफी दिनों से जिला पुलिस अधीक्षक मण्डला के द्वारा अवैध कारोबार पर पूर्णतः विराम लगाने के निर्देश दिये गये थे जिसपर काफी हद तक सफलता भी ग्राम वासियों और क्षैत्र के नागरिकों को दिखाई देनी लगी थी जिसमें सट्टा पट्टी और अवैध शराब जैसे कारोबार यहां पर पूर्णतः बन्द थे किन्तु अब" यहां पर अन्धे पीसे रेवडी ,चिन्ह चिन्ह के खाये" जैसी युक्ती चरितार्थ होते दिखाई दे रही है। वैसे भी पिण्डरई ग्राम जैन मुनियों की पवित्र स्थल और धार्मिक नगरी मानी जाती है जहां पर आये दिन विभिन्न धार्मिक कार्य क्रम और अनेकों प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों का भव्य आयोजन नियमित होते रहते हैं और आप पास 20-25 गांवों के क्षैत्र वासियों का आवागमन हमैशा बना रहता है। आखिर पिण्डरई ग्राम मैं सट्टा पट्टी जैसे अवैध कारोबार को बढ़ावा और संरक्षण कौन दे रहा है एवं इसके पीछे किसका हाथ है,इसे कौन प्रोत्साहित कर रहा है,खाईबाज कौन है ? जैसे आंतरिक जानकारी जुटाई जा रही है । जिससे संपूर्ण प्रमाणित पूरे साक्ष्यों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक मण्डला और वरिष्ठ अधिकारियों तक जानकारी पहुंचाई जा सकें।
बहरहाल सट्टा पट्टी के इस अवैध कारोबार को लेकर पूरे ग्राम में आक्रोश का वातावरण बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment