दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला, नेशनल हाईवे तीस रायपुर जबलपुर में नही रुक रहै सड़क हादसे का दौर लगातार घट रही घटना असमय लोग समा रहे है काल के गाल में।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजनिया के घाट और घाट आसपास आए दिन घट रही है घटना बीते दिन तीन महिला सहित एक पुरुष दुर्घटना में मौत हो गई और आज पुनः अहमदपुर चौराहे पर एक्सीडेंट हो गया जिसमें दोनों ट्रकों के ड्राइवर कंडक्टर गाड़ी में फंसे रहे मौके पहुँच कर ग्रामीणों की मदद से एवं पुलिस प्रशासन की मदद से ड्राइवर को एवं ड्राइवर कंडक्टर को सुरक्षित निकाला गया और प्राथमिक उपचार के जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
No comments:
Post a Comment