![]() |
रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की नगर परिषद भुआ बिछिया जब से चुनाव हुए नई परिषद का गठन हुआ था है तब से भारी तानाशाही और मनमानी की जा रही की शिकायते जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन को मिलती रही है। वही जनचर्चा का विषय है जब से नगर परिषद में कांग्रेस के अध्यक्ष ने कार्यभार सँभाला है तब से लगातार अनिमित्ताये की जा रही है और स्थानीय विधायक के साथ साथ उनके कार्यकर्ताओ का भी अनेको कार्यों में हस्तक्षेप किया जा रहा और मनमानी की जा रही है।
वही बुधवार को एस डी एम जो कि आई ए एस है वह शाम को नगर परिषद पहुँची जहां पर कार्यालय से सभी नदारद थे कार्यालय पहुँच कर कार्यालय के दस्तावेजो का लेखा जोखा का निरीक्षण करने के उद्देश्य से पहुँची कार्यालय जिम्मेदार नही मिलने से लेखाशाखा को एसडीएम बिछिया सर्जना यादव (IAS) ने बुधवार शाम को कराया शील !
वही तीन दिन पूर्व नगर परिषद का निरक्षण कर 15 से अधिक कर्मचारियो को जारी किया कारण बताओ नोटिस।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद की अराजक व्यवस्था पर नाराज आइएएस अधिकारी की सीधी कार्यवाही करते हुए नगर परिषद की वित्त शाखा को शील कर दी। वही अनुविभागीय अधिकारी की कार्यवाही से दूसरी और नगर परिषद के पार्षद अध्यक्ष विरोध व्यक्त कर रहे है।
No comments:
Post a Comment